Wednesday, October 29, 2025
No menu items!
HomeHindi newsफतहनगर में श्याम संकीर्तन महोत्सव अब 6 नवंबर को

फतहनगर में श्याम संकीर्तन महोत्सव अब 6 नवंबर को

फतहनगर स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर भूमि में आयोजित होने वाला चतुर्थ श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव आज की अचानक बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया।

महोत्सव की जानकारी

इस वर्ष महोत्सव “एक शाम लाज बचाने वाले के नाम” के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन भक्तों को भक्ति और संगीत के माध्यम से आध्यात्मिक आनंद और सामाजिक संदेश प्रदान करेगा।

मुख्य भजन कलाकार महोत्सव में उपस्थित होंगे:

गोकुल शर्मा, ट्विंकल शर्मा और महेश खंडवाल।
इन कलाकारों की मधुर भजनों से भक्तजन मंत्रमुग्ध होंगे।
साज-सज्जा और संगीत का आयोजन काल म्यूजिकल ग्रुप, जयपुर द्वारा किया जाएगा।

नई तिथि और समय की घोषणा

आयोजक श्याम सांवरिया ने बताया कि महोत्सव अब गुरुवार, 06 नवम्बर 2025, शाम 06:30 बजे से मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा.

निवेदक परिवार और संपर्क

निवेदक परिवार श्री श्याम सेवक परिवार, फतहनगर सभी भक्तों से नई तिथि पर उपस्थित होने का सादर अनुरोध करता है।

और पढ़ें :- सलामी के लिए तोप और तलवार कहां हैं? 20 लीटर की बोतल से युवक ने ऐसे निकाला पानी, वीडियो ने बटोरे 2 करोड़ व्यूज



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular