Wednesday, October 29, 2025
No menu items!
HomeHindi newsसलामी के लिए तोप और तलवार कहां हैं? 20 लीटर की बोतल...

सलामी के लिए तोप और तलवार कहां हैं? 20 लीटर की बोतल से युवक ने ऐसे निकाला पानी, वीडियो ने बटोरे 2 करोड़ व्यूज

आमतौर पर लोग 20 लीटर वाले पानी के जार से पानी निकालने के लिए टोटी लगाते हैं या फिर जार को किसी ऐसे कंटेनर में रखते हैं, जिससे टोटी के ज़रिए आसानी से पानी भरा जा सके। लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शख्स ने ऐसा अनोखा जुगाड़ दिखाया है कि सिर्फ एक पानी की बोतल की मदद से ही 20 लीटर जार से आराम से पानी निकाला जा सकता है।

आम तौर पर 20 लीटर वाले पानी के जार से पानी निकालने के लिए वाटर डिस्पेंसर या टोटी वाला कंटेनर इस्तेमाल किया जाता है, ताकि पानी आसानी से भरा जा सके। हालांकि कुछ ताकतवर लोग सीधे जार उठाकर बर्तन में पानी डाल देते हैं, लेकिन यह सबके बस की बात नहीं होती। अब इंटरनेट पर ऐसा जुगाड़ वायरल हो रहा है, जो आम लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

ये भी पढ़ें….बांसवाड़ा में दिल दहला देने वाली घटना: चर्च जाने से रोका

इस वीडियो में एक शख्स बिना वाटर डिस्पेंसर या किसी डिब्बे के सिर्फ एक साधारण तरीके से 20 लीटर के जार से पानी निकालता है। उसका यह आइडिया जितना सरल है, उतना ही अनोखा भी—क्योंकि इसमें खर्चा लगभग न के बराबर है। यही वजह है कि वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। कई यूज़र्स तो इसे देखकर मज़ाकिया अंदाज़ में “टेक्नोलॉजिया!” लिखकर तारीफ कर रहे हैं।

20 लीटर के जार का अनोखा जुगाड़…

20 लीटर वाले जार से पानी निकालने के लिए शख्स ने एक 1 लीटर की कोक की बोतल का कमाल का जुगाड़ बनाया। उसने बोतल के बीच में एक तरफ से इतना हिस्सा काटा कि जार से पानी आसानी से निकल सके। फिर जब वह बोतल को गिलास की ओर झुकाता है, तो उसमें से पानी एकदम फ्लो में निकलने लगता है। इस तरीके से न तो पानी बर्बाद होता है और न ही टोटी की जरूरत पड़ती है।

यानी अगर अगली बार आप भी ऐसी स्थिति में हों, तो यह बोतल वाला जुगाड़ जरूर आजमाएं। वीडियो देखने के बाद लोग कमेंट सेक्शन में मज़ाकिया अंदाज़ में यही पूछ रहे हैं—“आखिर ये आइडिया हमारे दिमाग में क्यों नहीं आया?”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular