Sunday, December 28, 2025
No menu items!
HomeLocal Newsलदानी में अतिक्रमण हटाकर सुचारू किया रास्ता, जिला कलक्टर के निर्देश पर...

लदानी में अतिक्रमण हटाकर सुचारू किया रास्ता, जिला कलक्टर के निर्देश पर हाथों हाथ हुई कार्यवाही

सुशासन सप्ताह

उदयपुर, 19 दिसम्बर। आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। शुक्रवार से प्रारंभ हुए सुशासन सप्ताह के पहले ही दिन जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में मावली तहसील के गांव लदानी में अतिक्रमण हटाकर परंपरागत रास्ते को खुलवाया गया।

यह था प्रकरण
मावली तहसील अंतर्गत लदानी गांव के ओमेश पालीवाल सहित अन्य ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला कलक्टर नमित मेहता को परिवाद सौंपा था। इसमें बताया कि गांव में आबादी क्षेत्र में पानी की कुई के पास से बस स्टेंड एवं सड़क तक जाने का रास्ता है जो कि सरकारी नहर के ऊपर बने हुए पुल से गुजर रहा है। यह रास्ता पिछले 70 से अधिक वर्षों से सुचारू रूप से चालु है जिसका उपयोग ग्रामवासी आने जाने के लिए करते रहे है। इस रास्ते पर गांव के कतिपय व्यक्ति ने बबूल की छड़ीयां, कांटे मोटी लकड़ी एवं पत्थर डाल कर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर दिया है।

परिवादी द्वारा इस संबंध में जिला कलेक्टर को परिवाद सौंपने पर कलेक्टर द्वारा तत्काल ही उपखण्ड अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये जिस पर एक्शन लेते हुए प्रशासन द्वारा जांच पड़ताल के बाद शुक्रवार को ही अतिक्रमण को हटाते हुए रास्ते को सुचारू कर दिया। प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता के प्रति स्थानीय निवासियों ने आभार जताया।

Also Read: राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विशेष, 2 साल- नव उत्थान-नई पहचान, बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular