Suhagrat Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों पर किसी भी तरह से वायरल होने का चस्का लगा हुआ है. इस चक्कर में लोग कैसा भी वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. कोई स्टंट करता है, तो कोई लड़की को प्रपोज करते हुए मोमेंट को शेयर कर देता है. कई लोग तो ऊटपटांग हरकतों के वीडियो को भी शेयर करने से पीछे नहीं हटते. दूल्हा-दुल्हन भी अपनी शादी का वीडियो शेयर कर व्यूज बटोरना चाहते हैं. लेकिन कभी सोचा है कि कोई अपने सबसे निजी पलों में से एक सुहागरात का वीडियो भी शेयर कर सकता है? लेकिन एक दूल्हा-दुल्हन ने सुहागरात का ही वीडियो शेयर कर दिया. इस वीडियो में वे सारी हदें पार करते दिखे. बेडरूम के अंदर जो हुआ, वो हैरान करने वाला था.
शादी के बाद नये दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात का वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है. इस वायरल वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं हजारों लोगों ने तो इस वीडियो को शेयर भी किया है. वीडियो में दोनों रोमांटिक दिख रहे हैं. वीडियो पर कैप्शन लिखा है, ‘सुहागरात व्लॉग में स्वागत है (Welcome to suhagraat vlog).’ जैसा कि हम वीडियो में देख सकते हैं कि एक जोड़ा अपने बेडरूम में दिखाई दे रहा है. बिस्तर फूलों से सजा हुआ है और यह उनकी शादी के बाद की पहली रात है. लड़का कैमरे की तरफ देखते हुए बता रहा है कि यह उनकी सुहागरात है. उसने अपनी पत्नी का भी परिचय कराया और फिर दोनों अपना बिस्तर दिखाते हैं. बाद में लड़का और लड़की एक दूसरे को चूमते भी हैं.
हद हो गई, दूल्हा दुल्हन ने अपनी सुहागरात का वीडियो ही वायरल कर दिया#viralvideo #ViralVideos #viralnewsoftheday #HoneyMoon pic.twitter.com/VNTlG6S4dj
— Netaji Ka Report Card (@netaji_kareport) January 31, 2025
अब तक इस वीडियो को 15 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सुनंदा रॉय नाम की महिला ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे को किस करते हैं, जिसे ब्लर कर दिया गया है. लेकिन सोचिए आजकल के लोग किस दिशा में जा रहे हैं. नए-नवेले कपल सुहागरात का वीडियो शेयर कर आखिर क्या मैसेज देना चाहते हैं? वीडियो शेयर किए जाने के बाद से ही नेटिज़न्स ने इस जोड़े की काफी आलोचना की है. कमेंट कर लोगों ने कहा कि बेशर्मी की हद है. इन्होंने सारी हदें पार कर दी. कई यूजर्स ने इनके इस करतूत पर सवाल उठाया है कि लोग प्रसिद्धि के लिए किस हद तक जा सकते हैं.