यूपी के महाराजगंज की एक नवविवाहिता के हनीमून का सफर बुरे सपने में बदल गया। गोवा में बेडरूम में डॉक्टर दूल्हे की हरकत ने दुल्हन को इतना डरा दिया कि वह दर्द से चीख उठी। घबराई दुल्हन ने तुरंत मायकेवालों को सूचना दी और रातोंरात फ्लाइट से घर लौट आई।
शादी के बाद बढ़ता गया उत्पीड़न
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती की शादी 12 फरवरी को निचलौल के रहने वाले डॉक्टर रत्नेश गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल में उत्पीड़न शुरू हो गया। मामला बिगड़ने पर लड़की के मायकेवालों ने समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन हालात नहीं सुधरे।
गोवा में बेडरूम में पिटाई, जान से मारने की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि 19 फरवरी को वह अपने पति के साथ हनीमून के लिए गोवा गई थी। वहां होटल के कमरे में घुसते ही डॉक्टर पति ने अचानक मारपीट शुरू कर दी। उसने इस कदर पीटा कि वह दर्द से चिल्लाने लगी। दुल्हन ने मायकेवालों को फोन कर आपबीती बताई, जिसके बाद 22 फरवरी को परिवार ने फ्लाइट टिकट बुक कराकर उसे वापस बुला लिया।
पुलिस में शिकायत, जांच जारी
घर पहुंचने के बाद दुल्हन अपने परिवार के साथ कोतवाली गई और पति व ससुरालवालों के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया। आरोप है कि डॉक्टर पति ने गोवा में उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। पुलिस ने मामले में धाराएं लगाकर जांच शुरू कर दी है।