Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeDelhi NCRबिल्डिंग ऐसे हिल रही थी जैसे तेज़ भूकंप आ गया हो; दिल्ली-NCR...

बिल्डिंग ऐसे हिल रही थी जैसे तेज़ भूकंप आ गया हो; दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान ने लोगों में दहशत फैला दी

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम आया तूफान इतना जबरदस्त था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 से ज्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, मौसम विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह जारी की

शुक्रवार शाम दिल्ली-एनसीआर में आया भीषण आंधी-तूफान लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर गया। तेज़ हवाओं ने कई इलाकों में पेड़ों को उखाड़ फेंका, तो कहीं घरों की दीवारें गिर गईं। एक दुखद घटना में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई। तूफान की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 15 से ज़्यादा फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

इस दौरान लोग सोशल मीडिया पर लगातार तूफान के अपने अनुभव साझा करते रहे। एक यूज़र ने लिखा, “ऐसा लग रहा था जैसे भूकंप आ गया हो। घर के लाइट और पंखे तक हिलने लगे। मैं 20वीं मंजिल पर रहता हूं, मेरे फ्लैट की लाइटें पेंडुलम की तरह झूल रही थीं। हवा इतनी तेज़ थी कि पूरी बिल्डिंग हिल रही थी। मुझे उल्टी जैसा महसूस हो रहा था, और लिफ्ट का इस्तेमाल करने या बाहर जाने का तो सोच भी नहीं सकता था।”

जम्मू से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक फ्लाइट के यात्री ने दावा किया कि उनकी फ्लाइट कई बार डायवर्ट की गई, और हवा में काफी उथल-पुथल महसूस हुई। उन्होंने फ्लाइट के दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया।

शुक्रवार शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर 15 से ज़्यादा उड़ानों को डायवर्ट किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। अनुमान है कि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को अगले कुछ दिनों तक सावधानी बरतने की सलाह दी है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular