विजेंदर सिंह के ट्वीट से बढ़ा विवाद, वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर फिर उठे सवाल
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक ओर उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है, तो दूसरी ओर उनकी उम्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कई लोगों का आरोप है कि उन्होंने अपनी उम्र कम बताकर खेल में एंट्री ली है अब इस पूरे विवाद में ओलंपिक मेडलिस्ट और पूर्व बॉक्सर विजेंदर सिंह की एंट्री ने हलचल और तेज कर दी है। विजेंदर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर क्रिकेट में उम्र को लेकर चल रही गड़बड़ियों पर सवाल उठाए।
क्या बोले विजेंदर सिंह? विजेंदर ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
भाई, आजकल उम्र छोटी करके क्रिकेट में भी खेलने लगे
उनकी इस टिप्पणी को सीधे तौर पर वैभव सूर्यवंशी के मामले से जोड़ा जा रहा है, जिससे सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई है।
उम्र विवाद पर बोले पिता, BCCI द्वारा मान्यता प्राप्त बोन टेस्ट का दिया हवाला
वैभव सूर्यवंशी पर लगे उम्र संबंधी धोखाधड़ी (एज फ्रॉड) के आरोपों को लेकर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने सफाई दी है। उन्होंने बताया कि जब वैभव केवल 8 साल के थे, तब उनका आधिकारिक बोन टेस्ट कराया गया था, जिसे बीसीसीआई द्वारा प्रमाणित किया गया है। संजीव सूर्यवंशी के अनुसार, यह परीक्षण खासतौर पर युवा खिलाड़ियों की सही उम्र की पुष्टि के लिए किया जाता है।
सबसे कम उम्र में टी20 और IPL शतक, वैभव ने रचा इतिहास
राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल और टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक लगाकर ना सिर्फ मैच को अपने नाम किया, बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी कायम किया। वैभव आईपीएल और टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
यह वैभव का केवल तीसरा आईपीएल मैच था, जिसमें उन्होंने 14 साल और 32 दिन की उम्र में 38 गेंदों पर 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनका 35 गेंदों में बना शतक आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है — जो सिर्फ क्रिस गेल की 2013 की 30 गेंदों वाली ऐतिहासिक पारी से पीछे है।