Friday, September 12, 2025
No menu items!
Homeदेशभारतीय सेना पर विवादित बयान देने वाले अफरीदी का केरल में हुआ...

भारतीय सेना पर विवादित बयान देने वाले अफरीदी का केरल में हुआ स्वागत, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि जैसे ही अफरीदी मंच पर पहुंचे, सांस्कृतिक कार्यक्रम को बीच में रोककर स्थानीय लोगों ने ‘बूम बूम’ के नारों से उनका जोरदार स्वागत किया.

दुबई में केरल समुदाय द्वारा शाहिद अफरीदी का स्वागत, सोशल मीडिया पर उठी आलोचना की लहर

दुबई में रहने वाले एक केरल समुदाय को सोशल मीडिया पर इन दिनों भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मामला एक हालिया सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़ा है, जहां पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया विवाद इसलिए और गहरा गया क्योंकि यह कार्यक्रम ऐसे समय हुआ है जब अफरीदी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विवादास्पद बयान दिया था। उस हमले में भारत के 26 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अफरीदी मंच पर पहुंचे, सांस्कृतिक प्रस्तुति को बीच में रोककर लोगों ने “बूम बूम अफरीदी” के नारों से उनका स्वागत किया। मंच पर बोलते हुए अफरीदी ने कहा, “मुझे भारत में, खासकर केरल और वहां का खाना बहुत पसंद है।” उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “हो गया बूम बूम।”

पाहलगाम हमले पर अफरीदी का विवादास्पद बयान, सोशल मीडिया पर मलयाली समुदाय के रवैये को लेकर आक्रोश

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर विवादों में हैं। हाल ही में एक पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘समा टीवी’ पर बातचीत के दौरान उन्होंने भारत पर तंज कसते हुए कहा, “भारत में अगर पटाखे भी फूट जाएं तो इल्जाम पाकिस्तान पर लगता है।” इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सेना की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा, “कश्मीर में 8 लाख की फौज है, फिर भी ये हो गया? इसका मतलब तुम नालायक हो, निकम्मे हो, लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते।”

इतना ही नहीं, अफरीदी ने भारतीय मीडिया की रिपोर्टिंग को “बॉलीवुड ड्रामा” बताया और अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय क्रिकेटरों पर भी निशाना साधा।गौरतलब है कि पाहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ‘द रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने ली थी, जो पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है।

सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा

अफरीदी के इन बयानों के बाद दुबई में एक मलयाली समुदाय द्वारा उनके स्वागत के वीडियो ने आग में घी डाल दिया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

एक एक्स (Twitter) यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा:
“ये कितनी शर्मनाक बात है! पाहलगाम हमले और भारत के खिलाफ ज़हर उगलने वाले इस पाकिस्तानी को दुबई में ‘बूम-बूम’ कहकर स्वागत किया गया?”

एक अन्य यूज़र ने नाराज़गी जताते हुए लिखा:
“देशभक्ति गई छक्के पर… उनसे बेहतर की उम्मीद थी।”
जबकि किसी ने लिखा:
“सबसे शिक्षित राज्य से इतनी बेवफाई? ये अपमानजनक है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular