मेघालय में पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई इंदौर की सोनम रघुवंशी के राज बेहद पेचीदा और गहरे हैं। हनीमून पर गए इस नवविवाहित जोड़े की कहानी हर दिन नए मोड़ लेते हुए अब एक चौंकाने वाली मर्डर मिस्ट्री में तब्दील हो गई है। अब तक की जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि राजा की हत्या हुई और इस वारदात को अंजाम दिया सोनम, राज कुशवाहा और उसके तीन साथियों ने।
हालांकि, इस मामले में अभी भी कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस लगातार पूछताछ कर खोज रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस हत्या की असली मास्टरमाइंड कौन है – सोनम या राज? टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों का मानना है कि इस पूरे षड्यंत्र की असली साजिशकर्ता सोनम ही है। संभावना जताई जा रही है कि सोनम ने राजा को महज एक मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया और अन्य आरोपियों को झांसे में लेकर अपनी चालें चलीं – किसी को प्यार का झांसा, तो किसी को पैसों का लालच देकर।
पहले यह माना जा रहा था कि राज कुशवाहा, जो सोनम का प्रेमी बताया जा रहा था, इस साजिश का मास्टरमाइंड है। लेकिन अब जांच में यह बात उभरकर सामने आ रही है कि राज भी सोनम के खेल का हिस्सा मात्र था, और संभव है कि वह खुद भी इस पूरे षड्यंत्र की गहराई से अनजान था। यहां तक कि पुलिस को शक है कि सोनम का इरादा किसी तीसरे व्यक्ति के साथ भागने का था – जिसकी पहचान अभी उजागर नहीं हुई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सोनम और राज के बीच संबंधों को लेकर दो विरोधाभासी बातें सामने आ रही हैं। सोनम के परिजन और उसके साथ काम करने वाले लोग लगातार यह दावा कर रहे हैं कि सोनम और राज के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था। राज, सोनम को दीदी कहकर बुलाता था और सोनम उसे कई बार राखी भी बांध चुकी थी। यदि यह सच है, तो फिर सवाल उठता है – आखिर सोनम ने अपने पति की हत्या किसके लिए करवाई?
इस बीच, शिलॉन्ग पुलिस घटनास्थल पर सोनम और अन्य आरोपियों को ले जाकर क्राइम सीन का रीक्रिएशन करेगी ताकि और सबूत जुटाए जा सकें। साथ ही, आरोपियों को इंदौर लाने की भी योजना है ताकि यह पता लगाया जा सके कि राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर में कहां-कहां गई और किन-किन लोगों से मिली। इन जानकारियों से केस में कई नए पहलू सामने आने की उम्मीद है।
बुधवार को सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि सोनम ने पुलिस द्वारा पेश किए गए सबूतों के आधार पर अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। फिलहाल, सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और पुलिस हर एंगल की गहराई से जांच कर रही है।