“ठुकरा के मेरा प्यार, अब मेरा इंतकाम देखेगी…” — यह डायलॉग फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहा। चेन्नई की एक युवती ने प्यार में ठुकराए जाने के बाद जो साज़िश रची, उसने पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियों को हिला कर रख दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम सहित 12 राज्यों में 21 से ज्यादा बार बम की झूठी धमकी देने के आरोप में चेन्नई से रेने जोशिल्डा नाम की युवती को गिरफ्तार किया गया है।
रेने पेशे से इंजीनियर हैं और चेन्नई की एक मल्टीनेशनल कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत हैं। पुलिस के अनुसार, उन्होंने एयर इंडिया के एक विमान के क्रैश होने के बाद अपने प्रेमी के नाम से ईमेल भेजकर दावा किया कि वही इस हादसे की जिम्मेदार हैं।
क्यों रचा ये सब?
पुलिस की जांच में सामने आया है कि रेने को अपने सहकर्मी दिविज प्रभाकर से एकतरफा प्यार हो गया था। लेकिन फरवरी 2025 में प्रभाकर ने किसी और लड़की से शादी कर ली, जिससे वह टूट गईं और बदले की भावना से भर गईं। इसके बाद उन्होंने दिविज के नाम से कई फर्जी ईमेल आईडी बनाई और उन्हीं से देशभर में बम धमाकों की झूठी सूचनाएं भेजने लगीं।
तकनीकी रूप से दक्ष होने के कारण उन्होंने डार्क वेब और वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर लिया।
एयर इंडिया क्रैश पर ईमेल में कही डरावनी बात
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जब बी.जे. मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी मची थी, उसी वक्त रेने ने वहां एक ईमेल भेजा जिसमें लिखा था – “अब तुम मेरी ताकत समझ गए होगे। जैसे कल ईमेल किया था, आज विमान क्रैश हो गया। हमें पता है तुमने इसे मज़ाक समझा, लेकिन अब समझ आ गया होगा कि हम खेल नहीं कर रहे थे।”
मई से जून के बीच भेजी 21 से ज्यादा धमकियां
जांच में सामने आया है कि मई से जून 2025 के बीच रेने ने दिल्ली, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा जैसे राज्यों में बम धमाकों की झूठी सूचना दी। हर मेल अलग-अलग फर्जी ईमेल आईडी से भेजा गया था, जिससे भ्रम की स्थिति और बढ़ गई।
फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर साइबर क्राइम, राष्ट्रीय सुरक्षा और एयरलाइंस से जुड़े सभी एंगल से पूछताछ शुरू कर दी है।