Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeLocal Newsफतहनगर तालाब के नाले की सफाई का काम जेसीबी से शुरू

फतहनगर तालाब के नाले की सफाई का काम जेसीबी से शुरू

भगवती जोशी,
फतहनगर. फतह नगर के मुख्य तालाब में गिरने वाले नाले की सफाई का काम सोमवार को शुरू हो गया. नगर पालिका की ओर से जेसीबी व कर्मचारियों को लगाया गया है. फतह नगर तालाब बचाओ संघर्ष समिति व किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ की ओर से दिए गए ज्ञापन के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई तुरंत शुरू की.


तालाब के नाले की सफाई का काम शुरू कराने के लिए मौके पर पहुंची सनवाड नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कुंवर ने बताया कि फतहनगर तालाब में गिरने वाले मुख्य नाले की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब की खुदाई व सफाई की जा चुकी है.

डीएमएफटी फंड से होगा तालाब का पुनरुद्धार और सौंदर्यकरण

अधिशासी अधिकारी छैल कुंवर ने बताया कि तालाब के पुनरुद्धार और सौंदर्य करण के लिए जिला कलेक्टर को 15 दिन पहले ही प्रस्ताव बनाकर भेजा है. प्रस्ताव में डीएमएफटी फंड से तालाब के लिए राशि मांगी गई है.

अतिक्रमियों को भी हटाया जाएगा
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी छैल कुंवर ने बताया कि तालाब के मुख्य नाले पर कई जगह पर अतिक्रमण की बात सामने आई है. इसको दिखाया जा रहा है. उपखंड अधिकारी के संज्ञान व आदेश अनुसार अतिकृमियों के खिलाफ यथाउचित कानूनी कार्रवाई कर नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने का काम भी शीघ्र ही किया जाएगा.

फतह नगर-सनवाड के 15 में से 2 पार्षद ही आए

फतहनगर तालाब बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रतन मीणा ने कहा की सभी को सूचना देने के बावजूद आज मौके पर नगर के 15 में से सिर्फ दो पार्षद नारायण मोर व गजेंद्र सिंह रावल ही पहुंचे. यह कहते हुए उनके चेहरे पर पीड़ा की लकीरें उभर आई लेकिन बात को संभालते हुए उन्होंने कहा की कोई बात नहीं जो आए उनका भी भला और जो ना आए उनका भी भला.


मौके पर फतहनगर सनवाड भाजपा मंडल अध्यक्ष व पालिका के उपाध्यक्ष नितिन सेठिया भी मौजूद थे.
रतन मीणा ने कहा कि वह अगले 7 दिन तक देखेंगे कि स्थानीय प्रशासन किस गंभीरता से यह कार्य कर रहा है अगर इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता पाई तो आंदोलन को तीव्र गति दी जाएगी.

प्रशासन को एक हफ्ते का समय

फतहनगर के तालाब पर मौके पर मौजूद किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के मावली संयोजक प्रकाश सालवी ने कहा कि उनका संगठन फतहनगर तालाब बचाओ संघर्ष समिति के साथ हैं. 7 दिन के भीतर नाले की सफाई, अतिक्रमण को हटाना और अतिकर्मियों के खिलाफ प्रशासन ने गंभीरता से कार्रवाई नहीं की तो नगर की जनता के साथ मिलकर तीव्र आंदोलन किया जाएगा.

खबर का असर

हम अपने पाठकों को बता दें कि दो दिन पूर्व ही नेताजी का रिपोर्ट कार्ड डिजिटल चैनल ने इस विषय को जोर-जोर से उठाया था. फतह नगर सनवाड के सभी दलों के नेता व प्रबुद्ध जन एक जाजम पर आए व आज सोमवार को उन्होंने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कुंवर को ज्ञापन सौंपा,जिस पर प्रशासन ने यह कार्रवाई तुरंत शुरू की.

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रबुद्ध जन

नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, नारायणमोर(पार्षद),गजेन्द्र सिंह रावल(पार्षद),महावीर जैन, विकास लावटी ,रतनमीणा,रोहित पालीवाल,सोनूपालीवाल, मोहितशर्मा, महेंद्रकुमावत ,महेश मीणा ,शरीफ़ मंसूरी ,सब्बीर मंसूरी (सदर),मनीष सुथार शशिकांत अग्रवाल ,
,छोटू यादव रफीक मंसूरी ,अब्दुल रहमानशेख, रियाजमंसूरी, बल्लू, पुरुषोत्तमप्रजापत,ओमप्रकाश जी सोनी ,विकास सोनी ,अजय जोशी,संजय सोनी,शनि टेलर ,अम्बालाल बंजारा ,मथुरा दास वैष्णव,अरविंद मोर ,काना बंजारा ,चिराग टेलर,रवि सोनी ,चिराग गोयल ,पारुल टेलर, किंग सेना के प्रकाश सालवी, भुवनेश पुरी गोस्वामी, देवी सिंह गुर्जर आदि शामिल थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular