Donald Trump News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान से मिली धमकी। ईरानी सुप्रीम लीडर के सलाहकार ने कहा – ड्रोन से ट्रंप के पेट पर सीधा वार हो सकता है
1. ईरान के शीर्ष नेता के सलाहकार ने डोनाल्ड ट्रंप को दी चौंकाने वाली हत्या की धमकी। 2. ट्रंप की जान के लिए ₹857 करोड़ का ऑनलाइन ‘ब्लड पैक्ट’। 3. अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ा तनाव, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर। |
Donald Trump News: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। ईरान ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुलेआम मारने की धमकी दी है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार जवाद लारीजानी ने ईरानी टीवी पर सनसनीखेज बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब ट्रंप फ्लोरिडा के मार-ए-लागो स्थित अपने आलीशान घर में भी आराम से धूप नहीं सेंक पाएंगे, क्योंकि उनके पेट पर सीधा ड्रोन हमला हो सकता है।
लारीजानी ने कहा, “ट्रंप ने ऐसा जुर्म किया है कि अब वो सुकून से अपनी नाभि पर सूरज की रोशनी भी नहीं ले सकते। एक छोटा ड्रोन उनकी नाभि पर हमला कर सकता है… ये बिल्कुल आसान है।” उनका इशारा 2020 में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की अमेरिकी ड्रोन हमले में हुई मौत की तरफ था, जिसका आदेश उस समय राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने दिया था।
₹ 857 करोड़ का ‘ब्लड पैक्ट’: ट्रंप के सिर पर इनाम
डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाने की धमकी अब सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रही। इंटरनेट पर ‘ब्लड पैक्ट’ नाम से एक ऑनलाइन कैंपेन चल रहा है, जिसने दावा किया है कि वह अब तक 40 मिलियन डॉलर (करीब ₹ 334 करोड़) जुटा चुका है। इस फंड का मकसद साफ बताया गया है — “ईश्वर के दुश्मनों और खामेनेई की जान को खतरा पहुंचाने वालों से बदला लेना।”
इस वेबसाइट का असली संचालन कौन कर रहा है, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन ईरान की फारस न्यूज एजेंसी, जिसे रिवोल्यूशनरी गार्ड्स का करीबी माना जाता है, इस कैंपेन का खुलकर समर्थन कर रही है और दुनिया भर के मुस्लिमों से इसमें योगदान की अपील कर रही है। वेबसाइट का लक्ष्य 100 मिलियन डॉलर (करीब ₹ 857 करोड़) तक जुटाना है।
कायहान अखबार बोला – “ये राय नहीं, धार्मिक आदेश”
ईरान के कट्टरपंथी अखबार ‘कायहान’ ने इस मुहिम को महज़ राय नहीं बल्कि “ईमान, पवित्रता और मजहबी नेतृत्व की रक्षा का धार्मिक आदेश” करार दिया। इतना ही नहीं, अखबार ने लिखा कि “इस्लामिक रिपब्लिक, इज़राइल को खून में डुबो देगी।” गौरतलब है कि कायहान को खामेनेई के नजदीकी लोग ही चलाते हैं।
सरकार की सफाई, लेकिन सियासी तूफ़ान बरकरार
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने इस ‘ब्लड पैक्ट’ से दूरी बनाते हुए कहा, “ऐसे फतवे या वेबसाइट्स का हमारी सरकार या संविधान से कोई लेना-देना नहीं है।” लेकिन कायहान और कट्टर धार्मिक लॉबी ने तुरंत उनके बयान को खारिज कर दिया।
क्या ट्रंप का निशाना बनना सिर्फ साजिश नहीं?
अमेरिका और ईरान के रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण हैं। मगर अब करोड़ों की बाउंटी और खुली धमकियों ने स्थिति और गंभीर कर दी है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां पहले ही ट्रंप की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई हैं। वहीं, ट्रंप के लिए ‘रावण’ जैसी मौत की बातें अंतरराष्ट्रीय मंच पर नया विवाद खड़ा कर सकती हैं।