Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeHindi newsतुम्हारा रास्ता अलग है… ज़रा सोचिए, जब राजाओं के दिलों में ही...

तुम्हारा रास्ता अलग है… ज़रा सोचिए, जब राजाओं के दिलों में ही द्वेष भरा हो तो क्या होगा… अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव को दिया करारा जवाब

‘शूद्र’ शब्द को लेकर अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच हुई बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अनिरुद्धाचार्य ने जवाब में कहा कि उन्होंने सिर्फ सच कहा था, इसलिए अखिलेश ने अपना रास्ता उनसे अलग बताया। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि क्या अखिलेश यादव यही बात मुसलमानों से भी कह पाएंगे.

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच ‘शूद्र’ शब्द को लेकर हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अखिलेश यादव, अनिरुद्धाचार्य से किसी को शूद्र कहने को लेकर सवाल करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इन दिनों चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।

इसी बीच, कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अखिलेश यादव को करारा जवाब देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने उनसे कहा—‘आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग’, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैंने उनके सवाल का जवाब उनके मनमुताबिक नहीं दिया। अनिरुद्धाचार्य ने कहा, ‘‘मैंने तो सिर्फ सच बोला था, इसलिए उन्होंने ऐसा कहा।’’ आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘बताइए, वो नेता हमसे कहते हैं कि तुम्हारा रास्ता अलग, हमारा रास्ता अलग… लेकिन मुसलमानों से ऐसा क्यों नहीं कहते? मुसलमानों से तो कहते हैं—‘जो तुम्हारा रास्ता है, वही हमारा रास्ता है।’ ’’

अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा, “सोचिए, जब राजाओं के दिलों में ही इतना द्वेष भरा हो, तो ऐसे शासक इस देश का भला कैसे करेंगे? ये प्रजा की सेवा कैसे कर पाएंगे?”

अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य के बीच हुई इस बहस का वीडियो लोकसभा चुनाव से पहले, 2023 का बताया जा रहा है। उस वक्त सपा प्रमुख ‘शूद्र’ शब्द को लेकर सियासत कर रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की मुलाकात हो गई थी।

बातचीत के दौरान अनिरुद्धाचार्य ने वर्ण व्यवस्था का ज़िक्र करते हुए ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र की चर्चा की थी। इस पर समाजवादी पार्टी की ओर से उन्हें कड़ी आपत्ति भी जताई गई। अंत में अखिलेश यादव ने कहा, “चलिए, यहीं से हमारा और आपका रास्ता अलग होता है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular