फ्लाइट की पंक्ति 21 में बैठे एक सतर्क यात्री ने तेजी से हालात संभालते हुए नायक को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और उसे काबू में कर लिया। इस दौरान दो अन्य यात्रियों ने भी मदद की। इसके बाद नायक की जेबों की तलाशी ली गई, ताकि किसी संभावित खतरे को टाला जा सके
एक EasyJet की उड़ान में बीच उड़ान के दौरान एक यात्री ने बम की धमकी देकर आतंक मचाने की कोशिश की — उसने “Death to America! Death to Trump!” आदि नारे लगाएं और “Allahu Akbar” भी चिल्लाया। यह घटना Row 21 में हुई, जहाँ एक पुरुष यात्री तत्काल सक्रिय हुआ, ने उस शख्स को पकड़कर ज़मीन पर दबोच दिया और स्थिति को नियंत्रित किया। दो अन्य पुरुष यात्रियों ने भी मिलकर उसकी मदद की। वहीं चालक दल ने उसकी जेबों की तलाशी ली और बैग की भी जांच की गई। यह सब उस समय हुआ जब कहर मचाने की धमकी दी जा रही थी।