Sunday, October 26, 2025
No menu items!
HomeAccidental newsउत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही — धराली में 5 लोगों...

उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही — धराली में 5 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा फंसे, 60 अब भी लापता… रोंगटे खड़े कर देगा ये दिल दहला देने वाला वीडियो

उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही, धराली में 5 की मौत, 60 से अधिक लापता – दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। हर्षिल के पास धराली गांव में बादल फटने की बड़ी घटना हुई है, जिससे पूरे इलाके में भारी तबाही मच गई। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। 12 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना भी सामने आई है।

मच गया कोहराम – वीडियो में दिखी तबाही की भयावह तस्वीरें
इस भयानक प्राकृतिक आपदा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महज 20 सेकंड के भीतर तेज बहाव और मलबे ने सब कुछ तबाह कर दिया। लोग चीखते-चिल्लाते नजर आए और पूरे कस्बे में अफरा-तफरी मच गई।

100 से ज्यादा लोग फंसे, सेना मौके पर
घटना की जानकारी मिलते ही आर्मी की हर्षिल कैंप टीम सिर्फ 10 मिनट में मौके पर पहुंच गई। सेना के करीब 150 जवान राहत और बचाव कार्यों में जुट गए हैं। घटनास्थल पर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीमें भी मौजूद हैं।

धराली और खीरगाढ़ में तबाही
बादल फटने के कारण खीरगाढ़ का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे भारी मात्रा में मलबा कस्बे में घुस आया। कई मकान और होटल मलबे में दब गए हैं। बाढ़ का पानी होटलों और दुकानों तक जा पहुंचा है, जिससे भारी नुकसान हुआ है।

गृह मंत्री ने की सीएम से बात, NDRF और ITBP की टीमें रवाना
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि ITBP की 3 और NDRF की 4 टीमें प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री ने रद्द किया अपना दौरा, राहत कार्य तेज
मुख्यमंत्री धामी ने अपना प्रस्तावित दौरा स्थगित कर देहरादून लौटने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, सेना, SDRF और NDRF की टीमें राहत कार्य में लगी हैं और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

हेल्पलाइन नंबर जारी
प्रशासन ने आपदा के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:
📞 01374-222126, 222722, 9456556431

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular