मावली, 25 अगस्त 2025 l राजकीय महाविद्यालय मावली में सोमवार को विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय का उद्घाटन और नशा-मुक्ति विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. महेश चंद्र तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए वाचनालय का विधिवत उद्घाटन क्षेत्र के शिक्षाविद सुरेन्द्र सिंह राव सेवानिवृत सहायक निदेशक तथा महाविद्यालय के खेल अधिकारी डॉक्टर नगेंद्र सिंह सोलंकी के कर -कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर राव ने महाविद्यालय को 51 पुस्तकें भेंट करने की घोषणा की।
महाविद्यालय में “नई किरण नशामुक्ति केंद्र” के बैनर तले विद्यार्थियों के लिए नशा-मुक्ति विषय पर व्याख्यान आयोजित हुआ। कार्यक्रम में डॉ नगेन्द्र सिंह सोलंकी ने स्वागत भाषण से व कार्यक्रम प्रभारी नवीन कुमार ने उपरना पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता सुरेन्द्र सिंह राव ने बताया कि हमारे युवा संचित ऊर्जा के कोश हैं उन्हें हमारी प्राचीन भारतीय गौरवमयी परम्परा और उसकी शुचिता को पहचान कर नशे की लत और बुरे आचरण से दूर रहकर भारत को विश्व की महाशक्ति बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा । साथ ही हम नारी सशक्तीकरण के लिए प्रयास करते हुए भारत के यश और कीर्ति बढ़ाने के लिए कार्य करें । कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ. महेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने शैक्षिक ज्ञान की वृद्धि के लिए वाचनालय का नियमित उपयोग करना चाहिए तथा नशे से मुक्त रह कर अपने आप को उदात्त बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य नरपत राम परमार ने किया व धन्यवाद कार्यक्रम प्रभारी नवीन कुमार ने किया । कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. पिनल जैन, मयंक मिश्रा सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।