प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के टोक्यो से भारत में बुलेट ट्रेन के बड़े विस्तार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना भारत और जापान के बीच एक अहम प्रोजेक्ट है और सरकार का लक्ष्य आने वाले कुछ वर्षों में यात्री सेवाएं शुरू करना है। पीएम मोदी ने बताया कि मेक इन इंडिया पहल के तहत देश में 7 हजार किलोमीटर लंबा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क तैयार किया जाएगा।
जापान की यात्रा के दौरान योमिउरी शिम्बुन को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि इस नेटवर्क का अधिकांश हिस्सा मेक इन इंडिया के माध्यम से बनेगा, जिससे यह परियोजना टिकाऊ और व्यवहार्य हो सके। उन्होंने जापानी कंपनियों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रित भी किया।
मोदी ने आगे कहा कि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल तो पहले से चल रही है, लेकिन अब हमारा विज़न इससे कहीं आगे का है। भारत-जापान सहयोग सिर्फ रेल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पोर्ट, एविएशन, शिपबिल्डिंग, रोड ट्रांसपोर्ट, रेलवे और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों तक भी बढ़ेगा, जहां भारत ने पहले से महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं।