Saturday, September 13, 2025
No menu items!
HomeBreaking Newsराजकीय महाविद्यालय मावली में हिंदी दिवस का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय मावली में हिंदी दिवस का आयोजन

मावली l राजकीय महाविद्यालय, मावली (उदयपुर) में साहित्यिक मंच के तत्वावधान में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. महेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि हिंदी सिर्फ हमारी मातृभाषा ही नहीं बल्कि यह भारतीय संस्कृति, परंपराओं और भावनाओं से गहराई से जुड़ी हुई है। यह हमारे देश के साहित्य का गौरव और संस्कृति की पहचान है।

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियाँ

  • आशु भाषण प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए आशु भाषण प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई।
  • प्रतियोगिताओं के परिणाम:
  • आशु भाषण प्रतियोगिता में पल्लवी रिखी ने प्रथम, सिमरन बानु ने द्वितीय और राधिका सेन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
  • प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में निराला दल प्रथम रहा; जिसमें राधिका सेन, पारस मेघवाल, ख़ुशी माली, निकिता भील व यामिनी रैगर ने सहभागिता की।
  • व्याख्यान: संकाय सदस्य नवीन कुमार ने “सांवैधानिक हिंदी: स्थिति एवं दशा” विषय पर व्याख्यान में हिंदी की विकास यात्रा को बताते हुए संविधान में उल्लेखित उसके प्रावधानों पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में उपस्थिति

  • खेल अधिकारी डॉ. नगेन्द्र सिंह सोलंकी, वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती भारती चौहान, डॉ. पिनल जैन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
  • वीरेंद्र सिंह शक्तावत, केश लाल मेघवाल सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular