Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeSportCricketक्या पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होगा? हैंडशेक विवाद में उलझा, जानिए...

क्या पाकिस्तान एशिया कप से बाहर होगा? हैंडशेक विवाद में उलझा, जानिए पूरा मामला

Asia Cup 2025: पाकिस्तान पर संकट, क्या एशिया कप से बाहर होगा?

एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि ICC, PCB की मांग मानने के मूड में नहीं है। वहीं, UAE के खिलाफ पाकिस्तान का मैच अब नॉकआउट जैसा बन चुका है। इन दोनों नए समीकरणों ने पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है। सवाल ये है – क्या पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो जाएगा? क्या टीम आगे खेलेगी या टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी?

दरअसल, ये पूरा मामला पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अपनी ही चाल का नतीजा बन गया है। पिछले मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने हैंडशेक से इनकार किया तो पाकिस्तान को जैसे आग लग गई। उन्होंने इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग कर दी। इतना ही नहीं, ICC को धमकी भी दे डाली कि अगर पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वे UAE के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन अब वही दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है और पाकिस्तान का एशिया कप से बाहर होना तय भी हो सकता है।

UAE के खिलाफ मैच बन गया नॉकआउट!

17 सितंबर को पाकिस्तान और UAE का मैच खेला जाना है। यही वो मुकाबला है जिसे लेकर पाकिस्तान ने बगावत कर दी। मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाने पर खेलने से इनकार कर दिया। लेकिन सवाल ये है कि अगर पाकिस्तान ने मैच नहीं खेला तो फिर टूर्नामेंट में उसका सफर कैसे आगे बढ़ेगा? UAE की ओमान पर जीत और ICC की संभावित कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के सामने ये बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

UAE की जीत ने बढ़ाई मुश्किलें

15 सितंबर को UAE ने ओमान को 42 रन से हराकर पाकिस्तान के लिए रास्ता और मुश्किल कर दिया। इस जीत के बाद 17 सितंबर का पाकिस्तान बनाम UAE मैच नॉकआउट जैसा हो गया है। जो भी टीम जीतेगी, वही भारत के साथ सुपर फोर में जगह बनाएगी।

ICC ने PCB की मांग ठुकराई – रिपोर्ट

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने PCB की मांग को गंभीरता से नहीं लिया है। खबर है कि एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की पाकिस्तान की मांग ठुकरा दी गई है। ऊपर से 17 सितंबर के मैच में भी वही रेफरी नियुक्त किए गए हैं। ये पाकिस्तान के लिए और बड़ा झटका है।

क्या पाकिस्तान अपने जाल में फंस गया?

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की वजह से पहले ही विवाद झेल चुका पाकिस्तान, UAE के खिलाफ मैच में दूसरी बेइज्जती सहने को तैयार है? अगर ICC की मांग ठुकराने के बाद पाकिस्तान अपनी धमकी वापस लेकर मैच खेलता है तो ठीक। लेकिन अगर वह मैच से इनकार करता है तो उसका एशिया कप से बाहर होना लगभग तय है। क्योंकि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे UAE के खिलाफ मैच खेलना और जीतना दोनों जरूरी हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular