- आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर में 30 महिलाएं ले रही है भाग
- मातृभूमि धर्म संघ किंग सेना व समर्थ सेवा संस्थान का सहयोग
- 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 20 सितंबर तक चलेगा
मावली l मावली उपखंड की ढुंढीया पंचायत में ग्रामीण महिलाओं के लिए चलाये जा रहे साबुन,सर्फ के निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन महिलाओं को पंचायत भवन में सर्फ बनाना सिखाया गयाl महिलाओं ने बढ़ चढ़कर इसमें भाग लियाl
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता एवं किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ की मावली महिला प्रभारी श्रीमती भगवती जोशी ने बताया की बुधवार को बायोमैट्रिक अटेंडेंस के बाद प्रशिक्षण में शामिल 30 महिलाओं को सर्फ बनाना सिखाया गयाl

मास्टर ट्रेनर ने 10-10 महिलाओं के तीन समूह बनाए वह उन्हें प्रशिक्षण से संबंधित अलग-अलग कार्य सौंपे l 18 साल से 45 साल की 30 महिलाओं ने प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने काम को अंजाम दिया और रोजाना काम में आने वाले सर्फ को बनाना सीखाl महिलाओं का कहना था कि वे सर्फ को अपने घर में इस्तेमाल तो करेंगे ही साथ ही समूह बनाकर इसे मार्केट में भी उतरेंगे
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने ग्रामीण पृष्ठभूमि के गीत गाकर मनोरंजन भी कियाl महिलाओं को गुरुवार को फिनाइल बनाना सिखाया जाएगा

उल्लेखनीय है कि आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर द्वारा यह निशुल्क प्रशिक्षण शिविर 20 सितंबर तक चलाया जा रहा हैl
श्रीमती भगवती जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ व समर्थ सेवा संस्थान महिलाओं को कच्चे माल की उपलब्धता व बेचने के लिए मार्केट उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा l
यह कार्यक्रम भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तत्वाधान में आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रायोजित और आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा संचालित है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।