Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeHindi newsफतह एकेडमी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, नगर में निकाला विजय जुलूस

फतह एकेडमी में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, नगर में निकाला विजय जुलूस

फतहनगर।स्थानीय फतह एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय, फतहनगर द्वारा 69वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने की खुशी में नगर में शानदार जुलूस निकाला। स्थानीय विद्यालय की वॉलीबॉल अंडर – 14 टीम भटेवर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही थी।

जुलूस और समारोह
विद्यालय के जुलूस में नगर के कई गणमान्य लोगों, खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों के अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने देशभक्ति एवं खेल भावना जागृत करने वाले गानों पर नृत्य करते हुए अपनी खुशी प्रकट की। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय में पधारे गणमान्य नागरिको द्वारा खिलाड़ियों को स्वागत कर किया गया।

इसके पश्चात पूरे नगर में शानदार जुलूस निकाला गया एवं अंत में नगर पालिका फतहनगर- सनवाड़ द्वारा सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी ने कोच गौरी शंकर कुमावत का विशेष स्वागत एवं सम्मान किया।

कार्यक्रम के अतिथि
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक हरि सिंह जी रावल ने की, मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया थे एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में नगरपालिका अध्यक्ष मंजू देवी भील, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश खोईवाल एवं हेमेंद्र दमामी थे। संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर जैनेंद्र कुमार जैन ने सभी अतिथियों का एवं खिलाड़ियों का उद्बोधन प्रस्तुत कर स्वागत किया।
विद्यालय से 10 विद्यार्थियों का चयन वॉलीबाल एवं रग्बी में राज्य स्तर के लिए हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular