भारत में iPhone 17 की बिक्री शुरू होते ही इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच, ICICI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव बोनांजा ऑफर की घोषणा की है।
इस ऑफर के तहत ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स iPhone 17 की खरीद पर ₹6,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। यह ऑफर 19 सितंबर से 27 दिसंबर तक वैध रहेगा। ग्राहक ईएमआई के जरिए एप्पल ऑथराइज्ड आउटलेट्स से ICICI Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके कैशबैक हासिल कर सकते हैं।
साथ ही, ग्राहक ‘iPhone for Life’ प्रोग्राम का भी लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 24 नो-कॉस्ट ईएमआई में केवल 75% कीमत चुकाकर लेटेस्ट iPhone 17 अपने नाम किया जा सकता है।
अन्य प्रोडक्ट्स पर भी खास ऑफर:
- MacBook Air: ₹5,000 तक इंस्टेंट कैशबैक
- OnePlus मोबाइल और IoT प्रोडक्ट्स: ₹5,000 तक छूट (30 सितंबर तक)
- Apple Watch Ultra 3 GPS और iPad: ₹3,000 तक कैशबैक
- AirPods Pro 3: ₹2,000 कैशबैक
- realme स्मार्टफोन: ₹3,000 कैशबैक (₹11,999 या उससे अधिक की खरीद पर, 30 सितंबर तक)
ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर भी ऑफर:
- Flipkart: 10% की छूट
- Croma: ₹12,500 तक बचत
- MakeMyTrip: 12% तक की छूट
इस फेस्टिव सीजन में Apple और अन्य ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट और कैशबैक के साथ खरीदारी का यह सही मौका है।