1. कर्मचारियों की मिलीभगत से छात्राओं से करता था छेड़छाड़ 2. आश्रम से बरामद हुई UN नंबर प्लेट लगी गाड़ी 3. चैतन्यानंद सरस्वती पर पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप |
नई दिल्ली।
दक्षिणी दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में स्थित एक आश्रम में बड़ा खुलासा हुआ है। 17 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित छात्राओं का कहना है कि आश्रम में पढ़ाई के नाम पर उन्हें गलत तरीके से दबाव में लाया जाता था। फैकल्टी और आश्रम की महिलाएं कहती थीं – “जाओ, उन्हें खुश करो” – और चैतन्यानंद की मांगें पूरी करने के लिए मजबूर करती थीं।
पुलिस ने इस मामले में 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए, जिनमें से 17 ने साफ तौर पर छेड़छाड़ और उत्पीड़न की पुष्टि की है। आरोप है कि चैतन्यानंद कर्मचारियों और फैकल्टी की मिलीभगत से छात्राओं से छेड़छाड़ करता था। उन्हें रुपये और अच्छे अंकों का लालच दिया जाता था, ताकि वे उसकी बात मानें।
जांच के दौरान पुलिस को आश्रम से UN नंबर प्लेट लगी एक गाड़ी भी बरामद हुई है, जिस पर अब जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि चैतन्यानंद सरस्वती पर इससे पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया। इस बार कई पीड़िताओं ने खुलकर आवाज उठाई है और पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।