फतहनगर-सनवाड़। फतहनगर में मंगलवार को चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत सांसद खेल आयोजित सांसद खेल महोत्सव 2025 का दूसरा दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
आज के मुख्य अतिथि नितिन सेठिया भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़, रितु अग्रवाल जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा उदयपुर देहात, पार्षद हेमलता देवड़ा पार्षद प्रतिनिधि, प्रकाश देवड़ा, विनोद चावड़ा, पूर्व पार्षद हितेश अग्रवाल, भाजपा मण्डल के ॐ प्रकाश टेलर,जिला मंत्री मोहित बंसल राजेश टेलर,समता टेलर, आशा यादव मण्डल मंत्री सुनील कोठरी,सांसद खेल महोत्सव संयोजक सन्तोष प्रजापत व सह-संयोजक दीपक गुर्जर शैलेश मीणा उपस्थित रहे।
खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम
क्रिकेट में वार्ड नंबर 11 से वार्ड 5 के मध्य मैच हुआ जिसमें वार्ड नंबर 5 विजेता रही। इसके अलावा वार्ड 24 से 8 के बीच मैच हुआ जिसमें वार्ड 24 विजेता रही, वार्ड 17 से 7 के बीच मैच हुआ जिसमें वार्ड 7 विजेता रही, वार्ड 23 से 13 के बीच मैच हुआ जिसमें वार्ड 13 विजेता रही, वार्ड 12 से 19 के बीच मैच हुआ जिसमें वार्ड 19 विजेता रही, वार्ड 16 से 10 के बीच मैच हुआ जिसमें वार्ड 16 विजेता रही, वार्ड 6 से 9 के बीच मैच हुआ जिसमें वार्ड 9 विजेता रही, फतेहनगर स्कूल से FCA के बीच मैच हुआ जिसमें फतेहनगर स्कूल विजेता रही, वार्ड 2 से स्कूल के बीच मैच हुआ जिसमें स्कूल विजेता रही। कबड्डी में स्कूल टीम 12TH विजेता रही। महिलाओं के लिए रसाकसी और चमच रेस 100 मीटर दौड़ का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।