Dhanteras, Diwali 2025 Date:
कार्तिक मास में सुख-समृद्धि की आराधना का पर्व धनतेरस और दिवाली इस वर्ष विशेष ग्रह नक्षत्र संयोग में मनाए जाएंगे।
18 अक्टूबर को धनतेरस, 19 अक्टूबर को छोटी दिवाली और 20 अक्टूबर को मुख्य दिवाली मनाई जाएगी। इस बार शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी और भगवान गणेश, मां लक्ष्मी व मां सरस्वती की संयुक्त आराधना अत्यंत मंगलकारी मानी जा रही है।
Highlights:
18 अक्टूबर (शनिवार) को धनतेरस — दोपहर 1:32 बजे से पूरी रात तक खरीदारी का शुभ समय।
19 अक्टूबर (रविवार) को छोटी दिवाली — घर की सजावट और दीपदान का शुभ दिन।
20 अक्टूबर (सोमवार) को दिवाली — गणेश-लक्ष्मी पूजन व मां काली आराधना का पावन अवसर।
बाजारों में इस बार गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की संयुक्त प्रतिमाएं खूब बिक रही हैं, जो सुख, धन और ज्ञान का प्रतीक मानी जाती हैं। साथ ही कछुआ श्रीयंत्र, कुबेर जी, नंदी और गाय-बछड़ा प्रतिमाएं भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं, जिनकी स्थापना घर में स्थिरता और धनवृद्धि लाने के लिए शुभ मानी जाती है.
शुभ संदेश:
इस धनतेरस और दिवाली पर मां लक्ष्मी आपके घर धन, सौभाग्य और खुशियों की वर्षा करें।