1 नवंबर से कई आर्थिक नियमों में बदलाव हुए हैं। इनमें बैंक खाते के नॉमिनी, आधार कार्ड अपडेट, क्रेडिट कार्ड और जीएसटी रजिस्ट्रेशन से जुड़ी नई व्यवस्थाएं शामिल हैं।
नई दिल्ली: आज 1 नवंबर से रुपये-पैसों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण नीतियां और नियम लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा। इन बदलावों में बैंक खातों और लॉकर के नॉमिनेशन से जुड़े नए नियम, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, और क्रेडिट कार्ड से संबंधित अपडेट शामिल हैं। आइए जानते हैं, 1 नवंबर से लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव कौन से हैं:
1. बैंक खातों में नॉमिनी से जुड़े नए नियम
1 नवंबर से बैंकों के डिपॉजिट अकाउंट और लॉकरों में अब ग्राहक एक नहीं, बल्कि चार तक नॉमिनी जोड़ सकेंगे। ग्राहक चाहें तो नॉमिनी को साथ-साथ (simultaneous) या क्रमवार (successive) तरीके से नियुक्त कर सकते हैं।
साथ-साथ नॉमिनेशन में खाता धारक तय कर सकता है कि प्रत्येक नॉमिनी को कितने प्रतिशत का हिस्सा मिलेगा, जिससे भविष्य में विवाद की संभावना कम हो जाएगी। वहीं, क्रमवार नॉमिनेशन में संपत्ति पहले नॉमिनी को स्थानांतरित होगी, और उसके निधन पर यह अधिकार दूसरे नॉमिनी को मिलेगा।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि नॉमिनी का नाम कानूनी वारिस होने की गारंटी नहीं देता — यानी नॉमिनी होना और उत्तराधिकारी होना दोनों अलग बातें हैं।
2. जीएसटी रजिस्ट्रेशन अब और आसान
1 नवंबर से जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सरल हो गई है। अब दो विशेष परिस्थितियों में केवल तीन कार्यदिवसों के भीतर ऑटोमेटिक रजिस्ट्रेशन मिल जाएगा।
पहला, वे आवेदक जिन्हें सिस्टम डेटा एनालिसिस के आधार पर स्वतः पहचान लेगा। दूसरा, वे जो सेल्फ-असेसमेंट करेंगे और जिनकी आउटपुट टैक्स लायबिलिटी प्रति माह ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होगी।
इस बदलाव का उद्देश्य नए कारोबारियों और छोटे व्यापारियों के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को तेज़ और पारदर्शी बनाना है।
3. पेंशन और NPS से जुड़े नए प्रावधान
1 नवंबर से केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनभोगियों को 30 नवंबर तक अपना वार्षिक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होगा। साथ ही, सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में स्थानांतरित होने की अंतिम तिथि भी 30 नवंबर तक बढ़ा दी है।
4. एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर नए शुल्क नियम
1 नवंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को कुछ विशेष ट्रांजैक्शनों पर 1% का अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यदि आप पेटीएम या फोनपे जैसे डिजिटल वॉलेट में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ₹1,000 से अधिक की राशि लोड करते हैं, तो उस पर 1% फीस लागू होगी।
इसी तरह, अगर आप क्रेड या मोबिक्विक जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के माध्यम से स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान करते हैं, तो भी 1% सरचार्ज वसूला जाएगा।
5. आधार अपडेट से जुड़े नए नियम
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार से संबंधित सेवाओं की फीस में बदलाव किया है। नए प्रावधानों के अनुसार, बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट अब अगले एक साल तक पूरी तरह निशुल्क रहेंगे।
वयस्कों के लिए, आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी डेमोग्राफिक जानकारी अपडेट करने पर ₹75 का शुल्क लगेगा, जबकि फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन जैसे बायोमेट्रिक अपडेट के लिए ₹125 का शुल्क देना होगा
Read more – फतहनगर में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
