भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लोकायुक्त ने रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर छापेमारी की, जिसमें करोड़ों रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोना-चांदी बरामद हुए।
सूत्रों के अनुसार, सौरभ शर्मा का नाम अब एक और मामले से जुड़ता नजर आ रहा है। इनकम टैक्स विभाग को भोपाल के मेंडोरा के जंगलों में लावारिस हालत में खड़ी एक गाड़ी से 52 किलो सोना और 15 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। बरामद सोने की कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपये आंकी गई है।
गाड़ी पर ग्वालियर का रजिस्ट्रेशन नंबर है, और इसके मालिक का नाम चेतन गौर बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि लोकायुक्त की टीम ने 19 दिसंबर को सौरभ शर्मा के घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके घर से 1.15 करोड़ रुपये नकद और ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपये नकद के साथ 50 लाख रुपये के जेवर बरामद किए गए।
सौरभ शर्मा के पास चार लग्जरी गाड़ियां भी पाई गईं, जिनमें से एक गाड़ी में 80 लाख रुपये से अधिक नकद मिला। जानकारी के मुताबिक, शर्मा ने 12 साल तक नौकरी की और इस दौरान दलाली के जरिए काफी संपत्ति अर्जित की।
शर्मा ने एक साल पहले वीआरएस लिया और रियल एस्टेट के कारोबार में उतर गया। उस पर हवाला के जरिए लेन-देन करने का भी आरोप है, जिससे उसने बड़ी संपत्ति खड़ी कर ली।
सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
लोकायुक्त की टीम 19 दिसंबर को सुबह 7 बजे सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर पर पहुंची। सूत्रों का कहना है कि सौरभ शर्मा का असली ठिकाना दुबई है।
टीम अब यह जांच कर रही है कि रियल एस्टेट का कारोबार शुरू करने के बाद शर्मा ने कहां-कहां पैसों की हेरा-फेरी की और किन-किन जगहों पर हवाला के जरिए लेन-देन किया। इसके साथ ही, टीम सभी दस्तावेजों को गहराई से खंगाल रही है ताकि अवैध लेन-देन का पूरा नेटवर्क सामने आ सके।