Monday, October 27, 2025
No menu items!
HomeGovernment Schemesकिंग सेना निशुल्क सरकारी योजना सहायता शिविर में उमड़ी जनता

किंग सेना निशुल्क सरकारी योजना सहायता शिविर में उमड़ी जनता

1.पशु बीमा, तारबंदी, श्रमिक कार्ड, विकलांग पेंशन, विकलांग स्कूटी योजना से जुड़ने के लिए उमड़ी भीड़
2.आइसीआइसीआइ बैंक कौशल रोजगार, विश्वकर्मा योजना के लिए युवाओं में उत्साह
3.वृद्धावस्था,विधवा,एकल नारी,दिव्यांग योजनाओं में ग्रामीणों ने कराया सत्यापन

मावली केंद्र व राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ आम-जन तक पहुंचाने के लिए गुरुवार को यहां मावली उपखंड कार्यालय के सामने लगाए गए निशुल्क सरकारी योजना सहायता शिविर में भारी संख्या में भीड़ उमड़ी.

किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ की ओर से लगाए गए इस एकदिवसीय शिविर में ज्यादातर लोगों ने पशु बीमा योजना, तारबंदी, श्रमिक कार्ड, विकलांग स्कूटी, सामाजिक कल्याण पेंशन योजनाओं का सत्यापन के लिए अपने कार्य कराये. शिविर में संगठन की ओर से 6 निशुल्क ईमित्र लगाए गए थे.
रोजगार के लिए युवाओं ने आइसीआइसीआइ बैंक के काउंटर पर निशुल्क आवासीय कौशल रोजगार योजना में रुचि दिखाई. जिला उद्योग केंद्र की विश्वकर्मा योजना में 18 से ज्यादा रोजगार के विकल्पों पर भी लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किये.

किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के अध्यक्ष गगन सिंह राव ने कहा कि संगठन अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए ऐसे शिविर जल्द ही मावली के हर प्रमुख कस्बे वी गांव में लगाएगा. साथ ही मेवाड़- वागड़ के हर जिले की पंचायत शिविर मुख्यालय पर भी यह निशुल्क शिविर लगाए जाएंगे. उन्होंने शिविर को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

शिविर में शीतल मीणा, निरीक्षक गवरेश दवे निरीक्षक (श्रम विभाग) वीरेंद्र, देवी सिंह(पशुपालन विभाग) कार्तिक टेलर, (स्वास्थ्य विभाग), नागेंद्र सिंह चुंडावत (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) खेमराज जाट (कृषि विभाग), भाविन पांचाल (जिला उद्योग केंद्र), वैभव गुप्ता रवि चौहान (आरसेटी आइसीआइसीआइ बैंक) व अनीता चौधरी जन रक्षा ट्रस्ट ने अपनी सेवाऐं दी. ईमित्र संचालक भगवान जाट, जमनेश आमेटा की टीम ने अपना सहयोग दिया.

शिविर में इन विभागों ने लिया भाग

श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग,सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, आइसीआइसीआइ बैंक आरसेटी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular