Friday, September 12, 2025
No menu items!
HomeFinance12.75 लाख तक कमाई टैक्स फ्री और इनहैंड सैलरी ज्यादा... मिडिल क्लास...

12.75 लाख तक कमाई टैक्स फ्री और इनहैंड सैलरी ज्यादा… मिडिल क्लास को भर-भरकर दिया, इतनी तो उम्मीद नहीं थी

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। उन्होंने अपना वादा निभाया है। यह बजट आम आदमी की उम्मीदों से ज्यादा है। जानते हैं-

हाइलाइट्स


  • किस तरह की छूट आम आदमी को दी गई
  • निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को क्या दिया
  • जानिए-मध्यम वर्ग के लिए की गई घोषणाओं के बारे में

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट, 2025 में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है। यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है। इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना था। स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया है। इस हिसाब से नया टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए 12.75 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। इसके अलावा, इनकम टैक्स रिटर्न को अब 4 साल तक भरने का विकल्प भी दिया गया है। इसके अलावा, बजट में मध्यम वर्ग को कुछ और भी राहत दी गई है। जानते हैं-वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में क्या क्या दिया। इसे समझते हैं।

पहले ही दिया था संकेत, पर इतनी उम्मीद किसी को नहीं थी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करने से पहले ही संकेत दे दिया था कि यह बजट आम आदमी और मिडिल क्‍लास को समर्पित होगा। इन संकेतों को अपनी घोषणाओं से सच कर दिखाया। नौकरीपेशा और मिड‍िल क्‍लास को इनकम टैक्‍स में बड़ी छूट देकर राहत प्रदान की है। नौकरीपेशा की 12.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी गई है। निचले सभी स्लैब का टैक्स सरकार माफ करेगी। इसमें नई रिजीम चुनने पर फायदा होगा।

टीडीएस भी घटाई गई, बढ़ेगी इनहैंड सैलरी

बजट में टीडीएस और टीसीएस घटाने का भी ऐलान किया, जिससे आम आदमी के हाथ में ज्‍यादा पैसे रहेंगे। सैलरी पर कटने वाले टीडीएस को कम किया जाएगा। इसके तहत अब 1 लाख का स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन किया गया है।

ये भी छूट, जानिए और क्या क्या राहत

इसके अलावा, बजट में किराये पर मिलने वाली छूट भी 2.5 लाख से बढाकर 6 लाख किया जाएगा। विदेश भेजे जाने वाले पैसों को भी 10 लाख कर दिया गया है। टीसीएस अब सिर्फ बिना पैन वालों पर ही काटा जाएगा। अपडेट रिटर्न की सुविधा भी दी गई है, जिसका फायदा 90 लाख करदाताओं को होगा।

4 साल तक अपडेटेड रिटर्न भरने की राहत

मध्यम वर्ग को एक और बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने 4 साल तक में रिटर्न भरने की भी राहत दी है। आकलन वर्ष में दोबारा रिटर्न यानी अपडेट रिटर्न भरा जा सकेगा। दान पर मिलने वाली छूट की राशि 5 से बढाकर 10 लाख की जाएगी।

मध्यम वर्ग के लिए एक और राहत

बजट में यह भी ऐलान किया गया है कि अब 2 प्रॉपर्टी होने पर टैक्‍सपेयर्स पर कोई टैक्‍स नहीं लगाया जाएगा। अभी तक यह एक प्रॉपर्टी तक ही सीमित था। टीडीएस की सीमा को 10 लाख कर दिया गया है।

मिडिल क्‍लास को दिया तोहफा

मिडिल क्‍लास को 12 लाख रुपये तक कोई टैक्‍स नहीं देना होगा. अभी तक यह 7 लाख रुपये ही था. इसमें एक साथ ही 5 लाख इजाफा हुआ और हर महीने 1 लाख तक कमाने वाले को कोई टैक्‍स नहीं लगेगा. इसमें 75 हजार रुपये का टैक्‍स डिडक्‍शन भी दिया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular