6 पोते- पोतियों के साथ मोहनी बाई की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कॉलोनी के लिए गुहार
मावली. उदयपुर जिले के मावली उपखंड कार्यालय से कुछ कदमों की दूरी पर ही मोहनी बाई गमेती अपने 6 पोते पोतियो के साथ रहती है कहती है लड़का कुछ काम नहीं करता है शराब के नशे में रहता है. पोते- पोतियों और बहू का गुजारा बमुश्किल है.
पूरा परिवार झोपड़ी में रहकर जैसे तैसे गुजारा कर रहा है.
आजादी के 75 साल बाद भी परिवार को अभी तक एक भी बार प्रधानमंत्री आवास योजना, कॉलोनी का लाभ नहीं मिला है.
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का भी वे कोई लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
पोते-पोतियो में पांच लड़कियां हैं व एक लड़का है सबसे बड़ी लड़की आसपास के घरों में झाड़ू पोछा कर जैसे तैसे घर का खर्च चल रही है.