खेमलीl किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ और पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को यहां विजनवास पंचायत मुख्यालय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में मेडिकल कॉलेज की ओर से स्त्री एवं प्रसूति रोग, चर्म रोग, नाक कान गला रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग एवं डेंगू,मलेरिया, टाइफाइड के रोगियों का उपचार किया गया. शिविर में सैकड़ो की तादाद में विजनवास, विकरणी, नेगडिया, नरदासिया, छापरा, मोडी मंगरी, गंदोली, जुनावास , नूऊवा, खादरा, खादरा वाडा, चंदेसरा अनोपपुरा, राय जी का गुढा लाडियो का खेडा, झंझेला, तरकिया, खाम की मादडी आदि गांवो के ग्रामीणों ने अपना उपचार कराया. गंभीर रोगियों को भर्ती के लिए तुरंत पेसिफिक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

शिविर में नेत्र एवं अस्थि रोग के डॉक्टर बनवारी, सामान्य मेडिसिन डा ऋषभ, चर्म रोग डॉक्टर हिमांशी, स्त्री एवं प्रसूति डॉक्टर सोनम, दंत रोग डॉ पूजा, डॉ फातिमा, डॉ आदित्य, डॉ प्रियंका व पेसिफिक हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड कुलदीप सिंह और गणपत सिंह चुंडावत ने सेवाऐं दी.

शिविर में किंग सेना के चुन्नीलाल लाल सालवी, ललित शंकर सुथार, राजेश गर्ग, जयेश खटीक, प्रिंस गर्ग, कन्हैया सालवी, राजेश खटीक, विशाल खटीक, सवाई सिंह राव, रेवा शंकर राजू सेन, प्रकाश सालवी आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया