मावली। बसंती देवी भील के तीन बेटी और एक बेटा है. पति देख नहीं पाता है। घर में गिनती की दो-चार बकरियां है। खेती के नाम पर जमीन से सिर्फ पत्थर ही निकलते हैं। सर पर छत नहीं है सामने देखा जा सकता है वीडियो में आजादी के 75 साल बाद भी उदयपुर जिला मुख्यालय से मात्र 40 किलोमीटर दूर मावली उपखंड के काला खेत गांव में सरकारी विकास के यह हाल है।
मावली: आज भी विकास से कोसों दूर
पूछने पर बसंती देवी ने बताया कि उन्हें किसी भी तरह की कोई सरकारी योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास के तहत भी उन्हें आज दिन तक कोई घर नहीं मिला और ना हीं राशन के गेहूं पति को दिखाई नहीं देता है तो वह जिम्मेदारी अलग है।
घर की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन विपरीत हालात में बसंती देवी अपने बच्चों के साथ इस दुनिया से लड़ रही है।
[…] […]