सार
ग्वालियर की एक 10वीं कक्षा की छात्रा संत प्रेमानंद के सोशल मीडिया प्रवचनों से इतनी प्रभावित हुई कि वह अकेले ही घर छोड़कर निकल पड़ी। इससे परिवार में हड़कंप मच गया। बाद में छात्रा वृंदावन में मिली।
विस्तार
ग्वालियर की एक किशोरी संत प्रेमानंद महाराज के सोशल मीडिया प्रवचनों से इतनी प्रभावित हुई कि बिना किसी को बताए अकेले ही वृंदावन पहुंच गई। सौभाग्य से, समाजसेविका डॉ. लक्ष्मी गौतम की सतर्कता से कोई अनहोनी होने से पहले ही उसे सुरक्षित बचा लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए किशोरी को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
समाजसेविका डॉ. लक्ष्मी गौतम ने बताया कि ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र की रहने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा सोमवार को बिना किसी को बताए वृंदावन पहुंच गई। यहां आने के बाद उसने अपने घर पर फोन कर अपनी लोकेशन की जानकारी दी, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। घबराए परिजनों ने समाजसेविका से मदद की गुहार लगाई।
इसके बाद समाजसेविका ने तुरंत किशोरी की तलाश शुरू की और मंगलवार शाम उसे संत प्रेमानंद के आश्रम के बाहर बैठे हुए पाया। पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से प्रेरित होकर उनसे मिलने आई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पिता, जो रिक्शा चालक हैं, तुरंत मदद मांगने पहुंचे।
समाजसेविका ने किशोरी को पुलिस को सौंप दिया, जहां आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया।