Sunday, October 26, 2025
No menu items!
HomeFinanceमहिलाओं को हर घर रोजगार उपलब्ध कराना लक्ष्य- किंग सेना

महिलाओं को हर घर रोजगार उपलब्ध कराना लक्ष्य- किंग सेना

उदयपुर: किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ महिला मंडल की बैठक आयोजित

उदयपुर। किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ महिला मंडल की बैठक गुरुवार शाम सेक्टर 9 स्थित शाखा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की महिला केंद्रित रोजगार एवं सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

घरेलू महिलाओं व युवतियों के लिए रोजगार प्रशिक्षण
संगठन की महिला अध्यक्ष सपना देवड़ा ने बताया कि संगठन द्वारा घरेलू महिलाओं और युवतियों को रोजगार आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, उन्हें वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर कार्य करने के अवसर भी दिए जा रहे हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।

महिला सशक्तिकरण के लिए योजनाओं की जानकारी
संगठन के रणनीतिकार घनेंद्र सिंह सरोहा ने महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़ने वाली महिलाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता और कौशल के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ
प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ₹10,000 से ₹50,000 तक का ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऋण उदयपुर नगर निगम सहित अन्य स्थानीय निकायों के माध्यम से आसान ब्याज दर पर दिया जाएगा, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।

बैठक के अंत में संगठन की नई सदस्य बनने वाली महिलाओं का उपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular