Mahakumbh Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब एक नया वीडियो सामने आया है जो सचमुच लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस वीडियो में एक लोडिंग वैन ट्रेन के ट्रैक पर चलते हुए दिखाई दे रही है, जो बेहद अजीब और अनोखा है। वैन के पहिए हटाकर उसमें ट्रेन के पहिए फिट किए गए हैं, जिससे वह ट्रैक पर चल रही है। यह दृश्य एक तरह से जुगाड़ और साथ ही मजेदार भी लगता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @JATtilok_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा गया था, “महाकुंभ जाने का लास्ट ऑप्शन, क्योंकि ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, बसों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं और पर्सनल गाड़ी लेकर जाएं तो पुलिस 100-150 किमी पहले ही रुकवाकर वापस भेज रही है।” इस वीडियो का मतलब एक कठिन यात्रा के हल्के-फुल्के और हास्यपूर्ण समाधान को दिखाना है।