Friday, September 12, 2025
No menu items!
HomeSportCricketVIDEO: भारत जीता तो IIT बाबा का निकला 'सॉरी', विराट कोहली के...

VIDEO: भारत जीता तो IIT बाबा का निकला ‘सॉरी’, विराट कोहली के शतक पर क्या बोले

पाकिस्तान की तरफ से दिए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 45 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली थी। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता। भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली।

IIT बाबा अभय सिंह की भविष्यवाणी फेल हो गई और भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया। अब वह माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक पोस्ट में ‘कंफ्यूजन’ के लिए माफी मांगी है। रविवार को हुए हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

IIT बाबा ने माफी मांगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभय सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं और आप सभी से जश्न मनाने के लिए कहता हूं। यह पार्टी का समय है…। मुझे मन ही मन पता था कि भारत जीतेगा।’ इससे पहल उन्होंने लिखा था, ‘कंफ्यूजन के लिए माफ करें। जश्न मनाएं।’ मैच के बाद एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। विराट कोहली ने शतक जड़ दिया।’


उन्होंने आगे लिखा, ‘बड़े मंच पर दबदबे की नई परिभाषा लिखी गई। भारतीय टीम को इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई हो।’ उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘…मैं कुछ भी फेंकता रहता हूं। सिरीयसली क्यों ले रहे हो इतना।’

हार की थी भविष्यवाणी

UNIBIT Games नाम की प्रोफाइल से पोस्ट वीडियो के अनुसार, IITian बाबा कह रहे थे, ‘इस बार हम हरवा देंगे इनको। तब तो मानोगे…। मैं पहले से बोल रहा हूं कि इंडिया नहीं जीतेगी।’ इस दौरान उन्होंने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी जिक्र किया। वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘विराट कोहली को सबको बोल दो एड़ी चोटी का जोर लगा दो, जीत कर बता दो। मैंने मना कर दिया कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो देखा जाएगा। इस बार उल्टा कर दिया मैंने।’

मैच का सार

पाकिस्तान की तरफ से दिए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 45 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली थी। भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता। भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, श्रेयर अय्यर के अर्धशतक और शुभमन गिल की 46 रनों की पारी ने टीम को मजबूती दी।


गेंदबाजी के मोर्चे पर भी कुलदीप यादव को 3, हार्दिक पांड्या को 2 और हर्षित राणा, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

(दावा किया जा रहा है कि यह आधिकारिक एक्स अकाउंट IIT बाबा उर्फ अभय सिंह का है। नेताजी का रिपोर्ट कार्ड इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular