Monday, October 27, 2025
No menu items!
HomeSportCricketपाकिस्तान के सेमीफाइनल से बाहर होते ही नासिर हुसैन ने की भविष्यवाणी,...

पाकिस्तान के सेमीफाइनल से बाहर होते ही नासिर हुसैन ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

Nasser Hussain Predicted the finalist of Champions Trophy 2025: बांग्लादेश को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनी ली है. अबतक भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है.

(IMG: Nasser Hussain)

Champions Trophy 2025 Final Prediction: बांग्लादेश को न्यूजीलैंड (NZ vs BAN, Champions Trophy 2025) ने हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया. बांग्लादेश के अलावा अब पाकिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड की टीम है. न्यूजीलैंड ने दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल करने में सफलता हासिल की है, वहीं, भारत ने भी अपने दोनों मैच अबतक जीत लिए हैं. ग्रुप ए के प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो बेहतर रन रेट के साथ कीवी टीम नंबर वन पर है तो वहीं भारत दूसरे नंबर पर है. दूसरी ओर अब ग्रुप बी में वो दो टीमों कौन सी होगी, इसका फैसला आने वाले कुछ मैचों के बाद हो जाएगा. 

इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के सेमीफाइनल से बाहर होते ही पूर्व इंग्लिश कप्तान ने उन दो टीमों के नाम बताएं हैं जो फाइनल में पहुंच सकती है. नासिर हुसैन ने पहली टीम के तौर पर भारत को चुना है तो वहीं दूसरी टीम के तौर पर उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को चुना है. पूर्व इंग्लिश कप्तान को लगता है कि इस बार न्यूजीलैंड टीम करिश्मा करेगी और फाइनल में भारत के खिलाफ खेलेगी. बता दें कि 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा.

नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि, “भारत की टीम शानदार है और खतरना है, भारतीय टीम फाइनल में पहुंच रही है. वहीं, इस बार मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड टीम दूसरी टीमों से बेहतर है और वह कमाल का खेल दिखा रही है. मैं फाइनलिस्ट के तौर पर भारत औऱ न्यूजीलैंड को चुनूंगा. देखते आगे क्या होता है.”

वहीं, भारत की टीम अपने ग्रुप में अपना आखिरी मैच 2 मार्च को कीवी टीम के साथ खेलने वाली है. चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को होना है तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाने वाला है. अब देखना है कि नासिर हुसैन ने जिन दो टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है, क्या वो दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी. (Champions Trophy Final 2025)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular