Friday, September 12, 2025
No menu items!
HomeNewsMaha Kumbh Melaप्रयागराज: महाकुंभ के समापन के बाद मेले का क्षेत्र हुआ सुनसान, वायरल...

प्रयागराज: महाकुंभ के समापन के बाद मेले का क्षेत्र हुआ सुनसान, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर महाकुंभ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी ने मेले के विशाल क्षेत्र की झलक दिखाई है। वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

महाकुंभ का भव्य आयोजन समाप्त हो चुका है। श्रद्धालु अपने-अपने घर लौट चुके हैं, साधु-संत भी अपनी धूनी रमाने निकल गए हैं, और मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारी भी अपना सामान समेटकर चले गए हैं। जहां हाल ही में करोड़ों की भीड़ उमड़ी थी, अब वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। घाटों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं, और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी धीरे-धीरे अपनी पोस्टिंग पर लौट रहे हैं।

इस वीरान पड़े महाकुंभ मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में पूरा मेला क्षेत्र सुनसान नजर आ रहा है, जहां कभी लाखों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे थे।

वीडियो पर लोग भावुक होकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कल तक जहां भारी भीड़ थी, आज सब जैसे गायब हो गए, देख कर अजीब लग रहा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल किया, “क्या कार मेले के क्षेत्र में जा सकती है?” किसी ने लिखा, “अब सुकून से नहाने को मिलेगा,” तो किसी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इतना सन्नाटा क्यों है भाई?”

यह वीडियो लोगों को महाकुंभ की याद दिलाकर इमोशनल कर रहा है। क्या आपने इसे देखा?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular