Monday, October 27, 2025
No menu items!
HomeSportCricketबुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी के बीच दी गुड न्यूज...चोट को पीछे छोड़...

बुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी के बीच दी गुड न्यूज…चोट को पीछे छोड़ शुरू की बॉलिंग प्रैक्टिस, शेयर किया वीडियो

जसप्रीत बुमराह चोट से उबरकर नेट्स पर लौट आए है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने लोअर बैक में दिक्कत की शिकायत की थी जिसके बाद वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे.लेकिन बुमराह फिर से नेट पर बॉलिंग का अभ्यास शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को गुड न्यूज दी है. बुमराह ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिर से बॉलिंग का अभ्यास शुरू कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पूरी लय में नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.पीठ में चोट की वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे. उन्हें यह समस्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उभरकर सामने आई थी. जनवरी की शुरुआत में बुमराह को इस समस्या से निजात पाने के लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी भेज दिया गया था. जहां उन्होंने बीसीसीआई की मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रिहैब शुरू किया.

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका.ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जनवरी में सिडनी टेस्ट के दौरान उन्हें लोअर बैक में कुछ दिक्कत हुई जिसके बाद उन्होंने इस टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की. उन्हें 5 सप्ताह आराम की सलाह दी गई. बीसीसीआई की मेडकिल टीम ने बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इजाजत नहीं दी. बीसीसीआई बुमराह की चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता था.

जसप्रीत बुमराह को हाल में दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले देखा गया. उन्होंने इस मैच का दुबई स्टेडियम में बैठकर लुत्फ उठाया. बुमराह ने दुबई में ही आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर और आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड की ट्रॉफी हासिल की. इस दौरान वह अच्छे दिख रहे थे. दुबई से लौटने के बाद बुमराह पूरी लय में गेंदबाजी करते हुए नेट में देखे गए.

बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने एनसीए से अपने बारे पूरा अपडेट दिया है. जहां वह अच्छी लय में गेंदबाजी कर रहे हैं.वह अपली स्पीड को माप रहे हैं जब लाइन और लैंथ पर ध्यान लगाते हुए नजर आए. बुमराह के फिट होने से आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी राहत की सांस ली होगी.बुमराह किसी भी टीम के अहम गेंदबाज हैं. उनकी गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े धुरंधर पानी मांगते हुए नजर आते हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular