. हिमानी की हत्या का आरोपी निकला उसका ही दोस्त . पैसों के लेन-देन के विवाद में की गई थी हत्या . डेढ़ साल पहले फेसबुक पर हुई थी मुलाकात |
रोहतक। कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल (Himani Murder Case) की हत्या के पीछे उसका ही करीबी दोस्त निकला। झज्जर जिले के खैरपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सचिन उर्फ ढिल्लू को रोहतक पुलिस ने दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार कर लिया है। जांच में खुलासा हुआ कि पैसों के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में सचिन ने हिमानी की हत्या कर दी।
चार्जर के तार से गला घोंटकर की हत्या
पहले चुन्नी से हाथ बांधे, फिर चार्जर के तार से हिमानी का गला घोंट दिया। हिमानी ने बचाव करने की कोशिश की, जिससे सचिन के हाथ में हल्की चोट आई। पुलिस ने सचिन को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया है।
फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
एडीजीपी केके राव के अनुसार, सचिन ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था और वह दो बच्चों का पिता है। कानौंदा गांव में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाला सचिन डेढ़ साल पहले फेसबुक के जरिए हिमानी के संपर्क में आया था। हिमानी अपने परिवार के दिल्ली में रहने के कारण घर में अकेली रहती थी, जहां सचिन का आना-जाना था।
पैसों के झगड़े में की हत्या
27 फरवरी की रात सचिन, हिमानी के घर पर था। तीन दिन पहले ही हिमानी ने ज्वेलर्स को एडवांस में 70 हजार रुपये देकर एक नई चेन का ऑर्डर दिया था। 28 फरवरी को पैसे को लेकर बहस हुई और सचिन ने हिमानी की हत्या कर दी।
शव को सूटकेस में पैक कर 25 किमी दूर फेंका
हत्या के बाद सचिन ने हिमानी के शव को सूटकेस में पैक किया, उसके गहने उतारे और स्कूटी से कानौंदा स्थित अपनी दुकान पर छिपा दिया। रात 11 बजे वह एक ऑटो से दिल्ली बाईपास पहुंचा और फिर बस से 25 किमी दूर सांपला जाकर फ्लाईओवर के पास सुनसान जगह पर सूटकेस फेंक दिया।
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से खुला राज
हत्या की गुत्थी सुलझाने में एसआईटी और रोहतक पुलिस की आठ टीमें जुटी थीं। हिमानी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में सचिन सूटकेस लेकर जाते हुए नजर आया। पुलिस ने हिमानी के मोबाइल फोन को ट्रेस किया, जिससे सचिन की लोकेशन मिली और उसे मुंडका से गिरफ्तार कर लिया गया।
परिवार की मांग- हत्यारे को मिले फांसी
पुलिस ने जैसे ही गिरफ्तारी की पुष्टि की, हिमानी के परिवार ने शव को लेकर अंतिम संस्कार किया। उसके भाई जतिन ने बहन के लिए न्याय की मांग करते हुए कहा, “हत्यारे को फांसी होनी चाहिए।”