उदयपुर. वन- धन महिला समूह विकास केंद्रो द्वारा निर्मित हर्बल गुलाल एवं अन्य उत्पादों की बिक्री सोमवार को यहाँ प्रताप नगर स्थित राजस संघ कार्यालय में शुरू की गई.

प्रताप नगर स्थित सहकार भवन के सामने राजस संघ कार्यालय में बिक्री स्टॉल का उद्घाटन राजस संघ के प्रबंध निदेशक ओ. पी. जैन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा वन धन योजना के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गयी.

स्टॉल पर वन धन योजना से जुड़ी महिलाओं के समूह द्वारा तैयार किया गया हर्बल गुलाल बिक्री के लिए रखा गया है. साथ ही महिलाओं द्वारा तैयार हर्बल साबुन, शहद व आँवले की कैंडी रखी गई हैं.
महाप्रबंधक पांडे ने वन उपज से महिला समूह द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों की बिक्री में राजस संघ के सहयोग के बारे में भी जानकारी दी.
इस अवसर पर राजस संघ के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।