Meerut Murder Case: पूछताछ में मुस्कान ने किया बड़ा खुलासा! 3 मार्च 2025 की रात सौरभ से हुई थी जोरदार बहस, जानिए पूरी कहानी…
मुस्कान ने बताया कि क्यों की पति सौरभ की हत्या। तलाक न देने की जिद से परेशान थी मुस्कान। मुस्कान और साहिल ने मिलकर रची सौरभ की हत्या की साजिश। |
मेरठ: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने पुलिस पूछताछ में उस सच को बताया, जिसे जानने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था। उसने साफ किया कि अपने पति सौरभ को क्यों मारा और इस पूरी साजिश में उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की क्या भूमिका थी। आइए जानते हैं पूरा मामला…
मुस्कान ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ एक नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी, लेकिन सौरभ तलाक देने को तैयार नहीं था। वह लगातार उसकी जिंदगी में दखल दे रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया।
जांच में सामने आया कि 2021 से मुस्कान और सौरभ के बीच तलाक का केस चल रहा था। इसी दौरान मुस्कान की जिंदगी में साहिल शुक्ला की एंट्री हुई, जिससे वह शादी करना चाहती थी। लेकिन सौरभ न केवल तलाक देने से इनकार कर रहा था, बल्कि अपने एक करीबी दोस्त की मदद से मुस्कान की गतिविधियों पर नजर भी रखवा रहा था। इससे परेशान होकर मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।