Wednesday, April 30, 2025
No menu items!
HomeHindi newsElon Musk ने फिर किया सबको हैरान, बेच दिया अपना सोशल मीडिया...

Elon Musk ने फिर किया सबको हैरान, बेच दिया अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X

Elon Musk ने फिर किया सबको हैरान, अपने ही कंपनी को बेच दिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X!

टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को बेच दिया है। मस्क का यह कदम तकनीक और एआई क्षेत्र में बड़ी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अपने अनोखे और चौंकाने वाले फैसलों के लिए मशहूर हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को अपनी ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI को बेच दिया है। यह डील पूरी तरह से स्टॉक में की गई है और इसकी कीमत 33 अरब डॉलर बताई जा रही है।

एलन मस्क ने X पर एक पोस्ट में लिखा, “xAI और X का भविष्य आपस में गहराई से जुड़ा हुआ है। आज हम डेटा, मॉडल, कंप्यूट, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को एक साथ लाने के लिए आधिकारिक कदम उठा रहे हैं।”

इस सौदे के तहत xAI, X के लिए 45 अरब डॉलर का भुगतान करेगा, जो मस्क द्वारा 2022 में चुकाई गई रकम से थोड़ा अधिक है। हालांकि, इस डील में 12 अरब डॉलर का कर्ज भी शामिल है।

खुलेगी नई संभावनाओं की राह

एलन मस्क का मानना है कि यह सौदा xAI की एडवांस एआई क्षमता और विशेषज्ञता को X की विशाल पहुंच के साथ जोड़कर अनगिनत संभावनाओं को अनलॉक करेगा। उन्होंने बताया कि इस डील में xAI की वैल्यूएशन 80 अरब डॉलर और X की 33 अरब डॉलर आंकी गई है।

मस्क ने कहा, “xAI को बने दो साल हो चुके हैं, और यह अभूतपूर्व गति और पैमाने पर मॉडल और डेटा सेंटर तैयार कर दुनिया की अग्रणी एआई लैब्स में से एक बन चुका है।” उन्होंने आगे लिखा, “यह गठजोड़ अरबों लोगों को अधिक स्मार्ट और अर्थपूर्ण डिजिटल अनुभव देगा। हमारा मूल मिशन सच्चाई को सामने लाना और ज्ञान को आगे बढ़ाना है, जिस पर कंपनी काम करती रहेगी।”

44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर

मस्क ने 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था, जिसे बाद में X नाम दिया गया। उस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार रह चुके मस्क ने इस प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव किए थे। इनमें हेट स्पीच, मिसइन्फॉर्मेशन और यूजर वेरिफिकेशन से जुड़ी नीतियों में बदलाव शामिल थे। मस्क ने ट्विटर के 80% कर्मचारियों की छंटनी की थी, जिससे कुछ विज्ञापनदाता भी इससे दूर हो गए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments