Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeCrime Newsजानलेवा इश्क़! भाई की साली ने ठुकराया शादी का प्रस्ताव, गुस्से में...

जानलेवा इश्क़! भाई की साली ने ठुकराया शादी का प्रस्ताव, गुस्से में फायरिंग कर खुद भी कर ली आत्महत्या

एकतरफा प्यार का खौफनाक अंत! आगरा के एत्मादपुर कस्बे में एक युवक ने भाई की साली को एकतरफा मोहब्बत में नाकाम होने पर गोली मार दी और फिर खुद को भी खत्म कर लिया। दोनों के शव खून से लथपथ मिले। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

1. एकतरफा मोहब्बत में युवक ने युवती को गोली मारकर खुदकुशी की
2. दीपक ने शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर वारदात को अंजाम दिया
3. पुलिस ने दोनों के शवों को कमरे से बाहर निकाला, जांच जारी

एकतरफा प्यार की दर्दनाक घटना: युवक ने युवती की हत्या कर खुद भी जान दे दी

आगरा, एत्मादपुर: एकतरफा मोहब्बत में नाकाम युवक ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया। शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से आहत दीपक ने भाई की साली ज्योति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को भी गोली मार ली

घटना का पूरा विवरण

एत्मादपुर के रहनकलां गांव निवासी कृष्णवीर, जो बिल्डिंग ठेकेदार हैं, ने अपनी बेटी (20) की शादी 2021 में फिरोजाबाद टुंडला निवासी अभिषेक से कराई थी। बुधवार को अभिषेक का छोटा भाई दीपक उनके घर पहुंचा। कृष्णवीर घर पर नहीं थे, सिर्फ उनकी पत्नी सुनीता और बेटी ज्योति मौजूद थीं।

दीपक ने कोल्ड ड्रिंक मांगी, जिस पर सुनीता दुकान पर चली गई। इसी दौरान दीपक ने ज्योति को कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो सुनीता ने पुलिस को सूचना दी।

कमरे में मिले खून से लथपथ शव

एसीपी एत्मादपुर पीयूषकांत के अनुसार, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर अंदर दोनों के खून से लथपथ शव मिले। ज्योति के सिर में गोली लगी थी, वहीं दीपक भी मृत अवस्था में पड़ा था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शादी का प्रस्ताव हुआ था खारिज

जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले दीपक के परिवार ने ज्योति से शादी का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन ज्योति ने इसे ठुकरा दिया। दीपक गुजरात में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा था और होली की छुट्टियों में घर आया था। इसी दौरान उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular