Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeBusinessअभी तबाही खत्म नहीं! शेयर बाजार में अब भी 20% की गिरावट...

अभी तबाही खत्म नहीं! शेयर बाजार में अब भी 20% की गिरावट संभव, ब्लैकरॉक की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Stock Market Update: अमेरिकी टैरिफ के चलते ग्लोबल ट्रेड वॉर की आशंका से सोमवार को जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली, जिससे बाजार में बीते दस महीनों की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट आई। हालांकि, आज शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद जबरदस्त खरीदारी लौटी, जिसने बाजार में तूफानी तेजी ला दी

Stock Market Update: ‘ब्लैक मंडे’ की तबाही के बाद मंगलवार को बाजार में लौटी रौनक, लेकिन खतरा अभी टला नहीं

सोमवार को अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक स्तर पर ट्रेड वॉर की आशंका के चलते बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी, जिससे इंडेक्स करीब 4000 अंक लुढ़क गया और निवेशकों के करीब 14 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। लेकिन मंगलवार को हालात कुछ सुधरे। शुरुआती कारोबार में ही जबरदस्त लिवाली देखने को मिली, जिससे बाजार ने 1500 अंकों तक की तेज़ छलांग लगाई और निवेशकों में फिर से उम्मीद की किरण जगी।

ब्लैकरॉक की चेतावनी: अभी और गिर सकता है बाजार

हालांकि बाजार की इस तेजी के बीच एक डराने वाली भविष्यवाणी भी सामने आई है। ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक ने चेतावनी दी है कि गिरावट का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। अगर अमेरिका में मंदी की आशंका गहराती है तो बाजार में और 20% तक की गिरावट संभव है। न्यूयॉर्क के इकोनॉमिक क्लब में फिंक ने कहा, “अधिकतर सीईओ मानते हैं कि हम मंदी की ओर बढ़ रहे हैं।” उन्होंने अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ को महंगाई और बाजार में नकारात्मक सेंटिमेंट के लिए जिम्मेदार ठहराया.

मंगलवार को दिखा ग्लोबल मार्केट में सुधार

वैश्विक बाजारों में मंगलवार को कुछ सुधार जरूर देखने को मिला। यूएस S&P 500 फ्यूचर्स में 0.9% की बढ़त दर्ज हुई, जबकि सोमवार को बेंचमार्क इंडेक्स में 0.2% की गिरावट देखी गई थी। वॉल स्ट्रीट में भी उतार-चढ़ाव बना रहा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को छोड़कर अन्य देशों के लिए टैरिफ में 90 दिनों के विराम पर विचार कर रहे हैं। इससे बाजारों में थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन लैरी फिंक का कहना है कि राहत के बावजूद सबसे बुरा अभी बाकी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular