डबोक. किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ और जीबीएच हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को यहां डबोक चौराहे पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर का उद्घाटन करते हुए मेड़ता सरपंच भगवती लाल भील ने कहा कि किंग सेना और जीबीएच हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस निशुल्क मेडिकल शिविर से डबोक क्षेत्र के ग्रामीणों को बहुत राहत मिलेगी. उन्होंने इस तरह के निशुल्क शिविर पंचायत वार लगाने की बात रखी.

उल्लेखनीय है कि किंग सेना संगठन इससे पहले मावली की विजनवास पंचायत पर मेडिकल कैंप और मावली उपखंड कार्यालय के सामने जन कल्याणकारी योजनाओं का कैंप लगाकर आम जन को राहत उपलब्ध करा चुका है.
शिविर में मेडिकल कॉलेज की ओर से स्त्री एवं प्रसूति रोग, चर्म रोग, नाक कान गला रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग के रोगियों का उपचार कर दवाइयां दी गई. गंभीर रोगियों को जीपीएच अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस भी मौके पर खड़ी रही. शिविर में सैकड़ो की तादाद में डबोक, मेड़ता, ढोली मगरी, धूनी माता, नाहर मंगरा, नांदवेल, दरौली, तुलसीदास जी सराय आदि गांवो के ग्रामीणों ने अपना उपचार कराया.

शिविर में डॉक्टर चौधरी रविंदर जांदू, डॉक्टर हिमानी जैन, डॉक्टर गौरव जैन, सहायक प्रकाश व्यास ने सेवाऐं दी.
शिविर में मेडता सरपंच भगवती लाल भील, समाज सेवी सुरेश पालीवाल, विनय तंवर , डुंगर सिंह राव, सुरेंद्र सिंह, राजेश डांगी, चिराग राठौड़,ओम जोशी नांदवेल , सूरज खटीक दरौली, प्रकाश सालवीआदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया.