Tuesday, April 29, 2025
No menu items!
HomeSportCricketMS Dhoni पर तंज: 'शेर आया-शेर आया' की गूंज, मगर पहाड़ खोदने...

MS Dhoni पर तंज: ‘शेर आया-शेर आया’ की गूंज, मगर पहाड़ खोदने पर निकली सिर्फ चुहिया… भारतीय कॉमेंटेटर ने उड़ा दी धोनी की खिल्ली

IPL 2025 CSK vs KKR: एमएस धोनी ने मैदान पर देरी से आकर फैंस को मायूस कर दिया, ऊपर से केवल एक रन बनाकर आउट होना उनके लिए जैसे दोहरी निराशा बन गया। फैंस का ग़म और बढ़ गया

1. IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने KKR के खिलाफ सिर्फ 103 रन ही बनाए।
2. एमएस धोनी इस मैच में महज़ 1 रन पर पवेलियन लौट गए, जिससे फैंस को बड़ी निराशा हुई।
3. सिद्धू का तंज: “धोनी फूंक मारकर पहाड़ थोड़े ही गिरा देगा!” — कैप्टन कूल पर कसता तंज।

ऋतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद जब एमएस धोनी को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का कप्तान बनाया गया, तो उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन यह खुशी 24 घंटे से भी कम समय तक टिक पाई। सीएसके की टीम ने शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जिस तरह से खेला, और कप्तान धोनी का नंबर 9 पर बैटिंग करने उतरना, वह फैंस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ। सोशल मीडिया पर एक बार फिर धोनी को लेकर ट्रोलिंग की बाढ़ आ गई। नवजोत सिंह सिद्धू ने तो धोनी के लिए यह तक कह दिया, “खोदा पहाड़ और निकली चुहिया

आईपीएल 2025 के शुक्रवार के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना हुआ। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके की बल्लेबाजी पूरी तरह से नाकाम रही। 16 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद, सीएसके ने 71 के स्कोर तक आते-आते छठा विकेट भी खो दिया। जब रवींद्र जडेजा छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, तो उम्मीद थी कि धोनी मैदान पर आएंगे, लेकिन उन्होंने खुद आने के बजाय इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दीपक हुड्डा को भेज दिया। इसके बाद सोशल मीडिया और कॉमेंटेटर्स ने धोनी की आलोचना शुरू कर दी

दीपक हुड्डा, जो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे, अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अंत में धोनी को खुद बैटिंग करने उतरना पड़ा, और जैसे ही वे मैदान पर आए, फैंस ने जोरदार शोर मचाया। इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “धोनी अब पहाड़ को फूंक मारकर नहीं गिराएगा। अब बहुत देर हो चुकी है।” अंबाती रायुडू ने भी कहा, अब सिर्फ तीन विकेट बाकी हैं, देखना है कि धोनी इतनी देर बाद क्या कर पाते हैं

नवजोत सिंह सिद्धू ने चेन्नई सुपरकिंग्स को ‘चुकी हुई’ टीम कहने में कोई संकोच नहीं किया। उन्होंने कहा, “अब तो इंजन सीज हो चुका है।” धोनी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “शोर सुनकर ऐसा लगा जैसे शेर आया-शेर आया, लेकिन खोदा पहाड़ तो निकली चुहिया

एमएस धोनी ने ना सिर्फ देरी से मैदान पर उतरकर फैंस को निराश किया, बल्कि उनका एक रन बनाकर आउट होना भी उनकी निराशा को और बढ़ा गया। जब धोनी बैटिंग कर रहे थे, तो अजिंक्य रहाणे ने उन्हें घेरने के लिए टेस्ट मैच वाली फील्डिंग लगाई थी, जिसमें स्लिप और शॉर्ट लेग पर कैचिंग फील्डर्स लगाए गए थे। इस दबाव को धोनी हटा नहीं पाए और 4 गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हो गए

धोनी के आउट होने पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे धोनी से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन अब वह टूट गई हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments