1. किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के बैनर तले सैकड़ो ग्रामीणों का हल्ला बोल 2. सरकार को 27 अप्रैल तक का समय, 28 अप्रैल से महापड़ाव डाल आमरण अनशन की चेतावनी 3. कालानाड़ा, नया खेत, लुकतकिया, गुलाब सिंह जी खेड़ा, मामा देव, ढड, वार्ड नंबर 01 व 02 को नई पंचायत सुरजी का खेड़ा में रखने का विरोध |
मावली. प्रदेश में पंचायतों के पुनर्गठन की प्रक्रिया में मावली उपखंड की थामला पंचायत से कुछ राजस्व गांव व मजरो को अलग किए जाने का ग्रामीणों ने मंगलवार को उपखंड कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने साफ किया कि उन्हें थामला पंचायत में ही नहीं रखा गया तो वे 28 अप्रैल से हजारों ग्रामीण महिला, पुरुष, बच्चों के साथ आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.
किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के बैनर तले ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, पंचायती राज मंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि थामला पंचायत के अधीन राजस्व गांव कालानाड़ा, नया खेत, लुकतकिया, गुलाब सिंह जी खेड़ा, मामा देव, ढड, वार्ड नंबर 01 व 02 को नई गठित की जा रही सुरजी का खेड़ा नाम से पंचायत में रखा जा रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि अभी हम सभी को थामला पंचायत में जाने के लिए 2 किलोमीटर की दूरी लगती है, लेकिन प्रस्तावित नई पंचायत सुरजी का खेड़ा में जाने के लिए 8 किलोमीटर से अधिक तक जाना होगा.
जेठ की गर्मी, बारिश और कड़कड़ाती ठंड में महिलाओं,पुरुषों,बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए यह दूरी हिमालय पर चढ़ने के समान होगी.

थामला सरपंच प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. प्रस्तावित नई पंचायत की वजह से हजारों आदिवासी महिला, पुरुष, बुजुर्गों और दिव्यांगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को सौंप गए ज्ञापन में राज्य सरकार को चेताया कि 27 अप्रैल तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह 28 अप्रैल से उपखंड कार्यालय मावली में महापड़ाव डाल आमरण अनशन शुरू कर देंगे.

ज्ञापन देने वालों में भील समाज पलाना क्षेत्र चौखला अध्यक्ष गोपी लाल भील, गोवर्धन भगवान लाल भील, नाथूलाल भील, मामा देव, शैतान सिंह वाडपंच गुलाब सिंह, दीप सिंह, देवी सिंह, नरपत सिंह , नारू लाल माली, घिसा राम बैरवा, देवी लाल बैरवा, नरेन्द्र सिंह भाइला, वर्तमान सरपंच साहब प्रताप सिंह चौहान, रोशन लाल भील, मोहन भील, राम चन्द्र भील, थानु राम भील, फतह लाल भील, बाबु लाल भील मोहन नाथ झोगी, फतेह लाल खारोल, किंग सेना से प्रकाश सालवी, निर्मल डांगी, देवी सिंह,घनेंद्र सिंह सरोहा आदि शामिल थे.