Sunday, October 26, 2025
No menu items!
Homemurshidabad newsमुर्शिदाबाद में बाप-बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी जियाउल शेख गिरफ्तार, 8...

मुर्शिदाबाद में बाप-बेटे की हत्या का मुख्य आरोपी जियाउल शेख गिरफ्तार, 8 दिन से था फरार

मुर्शिदाबाद में बाप-बेटे की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी जियाउल शेख को पुलिस ने आठ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बाप-बेटे की हत्या के मुख्य आरोपी जियाउल शेख को आठ दिन बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शमशेरगंज के जाफराबाद में हुई दो हत्याओं के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान जाफराबाद के पास स्थित सुलिताला पुरबापारा गांव के जियाउल शेख के रूप में हुई है, जो 12 अप्रैल को हुई हत्या के बाद से फरार था।

पुलिस ने बताया कि शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा क्षेत्र से शनिवार को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने कहा, “यह व्यक्ति उन मुख्य आरोपियों में से एक है जिन्होंने साजिश रचकर 12 अप्रैल को हरगोबिंदो दास और उसके बेटे चंदन दास के घर पर तोड़फोड़ की और हत्या करने के लिए भीड़ को उकसाया था।”

पुलिस के पास इस बात के कई सबूत हैं कि शेख 12 अप्रैल को अपराध स्थल पर मौजूद था, जिसमें सीसीटीवी फुटेज और उसके मोबाइल फोन से संबंधित जानकारी शामिल है।

इससे पहले पुलिस ने हत्या के मामले में दो भाइयों, कालू नादर और दिलदार के साथ-साथ इंजमाम उल हक को भी गिरफ्तार किया था। कालू को बीरभूम जिले के मुराराई से पकड़ा गया, जबकि दिलदार को बांग्लादेश सीमा के पास सुती पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। तीसरे आरोपी को जाफराबाद के पास स्थित सुरीपारा गांव से पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया, “मुर्शिदाबाद हिंसा के मामलों में अब तक 100 से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, और 276 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”

वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर हालिया विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular