ससुरालवालों ने जब दरवाजा खुलवाया और कमरे में दाखिल हुए, तो शुरुआत में सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन कुछ देर बाद जब संदूक की तरफ शक गया और उसे खुलवाया गया, तो सबके होश उड़ गए। संदूक के अंदर अर्धनग्न हालत में महिला का कथित प्रेमी छिपा हुआ मिला। रंगे हाथों पकड़े जाने पर महिला और उसका प्रेमी दोनों घबरा गए और चुप्पी साध ली। हालात को देखकर ससुरालवालों का गुस्सा फूट पड़ा, और उन्होंने युवक को मौके पर ही पकड़ लिया। घर में हंगामा मच गया।
आगरा में प्रेम कहानी ने लिया चौंकाने वाला मोड़ – संदूक से निकला ‘राज़’
यूपी के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शादीशुदा महिला का कथित प्रेमी रात के अंधेरे में उससे मिलने उसके घर पहुंचा। महिला का पति, जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है, उस वक्त घर पर नहीं था और अक्सर बाहर ही रहता है।
बताया जा रहा है कि प्रेमी दीवार फांद कर सीधे महिला के कमरे में घुसा। मुलाकात के दौरान वे इतने बेपरवाह हो गए कि उनकी बातें और आवाजें कमरे से बाहर तक सुनाई देने लगीं। शक होने पर ससुरालवालों ने महिला के कमरे की तलाशी ली।
शुरुआत में कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब संदूक खुलवाया गया तो घरवालों के होश उड़ गए – संदूक के भीतर अर्धनग्न हालत में महिला का कथित प्रेमी छिपा मिला। रंगे हाथों पकड़े जाने पर दोनों सकते में आ गए। गुस्साए परिजनों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
बताया गया है कि किसी ग्रामीण ने दीवार फांदते हुए युवक को देख लिया था और महिला के जेठ को इसकी जानकारी दे दी थी, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया।